दो महीने बाद मूषक को मिला न्याय: चूहे को बेरहमी से जलाकर मारने वाले दो छात्र सस्पेंड, DTU ने 10-10 हजार का लगाया जुर्माना

Delhi Technological University
X
चूहे को जलाकर मारने के आरोप में दो छात्र सस्पेंड।
Delhi Technological University: डीटीयू के कुलपति से पेटा इंडिया ने मुलाकात के दौरान अनुरोध किया था कि आरोपी दोनों छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Delhi Technological University: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) के दो छात्रों को एक चूहे को डिब्बे में फंसा कर और बेरहमी से जलाकर मारना महंगा पड़ गया है। डीटीयू ने आरोपी दोनों छात्रों ने जनवरी के अंत में इस कृत्य को अंजाम दिया था। जब मामले ने तुल पकड़ा तो डीटीयू प्रशासन हरकत में आया और दोनों आरोपी छात्रों को दो सप्ताह के लिए क्लास सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, दोनों छात्रों को हमेशा के लिए हॉस्टल से बाहर निकालकर उन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो आरोपियों ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस मामले में दोनों छात्रों पर जनवरी 2024 में केस दर्ज होने के बाद पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स इंडिया ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रतीक शर्मा से मुलाकात कर शिकायत की थी।

दोनों छात्रों का साइको एनालिसिस टेस्ट होगा

डीटीयू के कुलपति से पेटा इंडिया ने मुलाकात के दौरान अनुरोध किया था कि आरोपी दोनों छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके बाद डीटीयू ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर दोनों छात्रों को दो सप्ताह के अंदर क्लास से सस्पेंड कर दिया। इन दोनों को अपनी डिग्री खत्म करने तक के लिए प्रोबेशन पर डाल दिया गया है। इनको भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल न होने की शपथ लेनी होगी। इसके अलावा, छात्रों के माता-पिता को उनके साइको एनालिसिस टेस्ट कराने और विश्वविद्यालय में एक महीने के अंदक रिपोर्ट जमा कराने का आदेश है।

पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता बर्दाश्त नहीं होगी-पेटा इंडिया

पेटा इंडिया ने इस कार्रवाई के लिए डीटीयू के कुलपति की सराहना की है। पेटा इंडिया हेड सुनयना बसु का कहना है कि जो लोग पशुओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और ऐसे लोग मनुष्य को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। सभी लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि आम जनता द्वारा उठाए गए इस प्रकार के पशु क्रूरता से संबंधित मामलों को रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। पेटा इंडिया की ओर से कहा गया है कि हम डीटीयू के कुलपति का आभार मानते हैं कि इस घटना के जनता तक यह संदेश पहुंताया कि पशुओं के साथ होने वाली किसी प्रकार की क्रूरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story