दिल्ली में अचानक सड़क धंसने से गिरी संगमरमर की मस्जिद, सामने आया दिल दहलाने वाला Video

Mosque Collapsed in Delhi
X
दिल्ली में अचानक सड़क धंसने से गिरी मस्जिद
Mosque Collapsed in Delhi: दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में अचानक सड़क धंसने से संगमरमर की मस्जिद भरभराकर जमींदोंज हो गई। हालांकि मस्जिद गिरने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Mosque Collapsed in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में अचानक एक रोड धंस गई। सड़क के धंसने से एक मस्जिद भरभराकर जमींदोज हो गई। बताया जा रहा है चूड़ीवाला इलाके में यह घटना अचानक सड़क धसने से हुई है। सड़के के पास मौजूद संगमरमर वाली मस्जिद कुछ पल में ही जमींदोज हो गई है। बता दें कि मस्जिद के जमींदोंज होने से किसी घायल होने की खबर नहीं है।

चूड़ीवाला इलाके में सड़क धंसने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मस्जिद से कुछ दूर खड़े होकर लोग वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क धंसने से कैसे अचानक मस्जिद गिर जाती है। मस्जिद के गिरने से चारो ओर अफरातफरी मच जाती है।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, चूड़ीवाला इलाके में इस मस्जिद को करीब 10 साल पहले बनाया गया था। यह मस्जिद संगमरमर से बनी हुई थी। इसलिए ये संगमरमर की मस्जिद के नाम से फेमस थी। सोमवार की सुबह के समय पुलिस को ये सूचना मिली कि संगमरमर वाले मस्जिद के सामने वाली सड़क धंस गई है। सूचना पाकर पुलिस आस-पास की दुकानों को खाली कराया। ताकि बाद में किसी भी प्रकारी की कोई अनहोनी न हो।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस द्वारा आप-पास के दुकानों को खाली करने के बाद करीब 4-5 घंटे बाद यानी दोपहर में संगमरमर वाली मस्जिद अचानक भरभराकर जमींदोंज हो गई। राहत की बात ये हैं कि मस्जिद के गिरने से कोई इंसान घायल नहीं हुआ है, क्योंकि पुलिस ने पहले ही मस्जिद के आस-पास के इलाके को खाली करा दिया था। अब पुलिस सडक के धंसने की वजह तलाश रही है। बता दें कि चूड़ीवाला इलाके के स्थानीय मुसलमानों का कहना है कि मस्जिद को फिर से दोबारा बनाया जाए।

यह भी पढ़ें- थूक मिलाकर बेच रहा था गन्ने का जूस: नोएडा पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story