नोएडा में बन रहा मिनी चिड़ियाघर: टूरिस्ट देख सकेंगे 10 प्रजातियों के हिरण, रात में सनसेट सफारी का भी मिलेगा मजा

Deer Park and Sunset Safari being built in Noida
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Noida Deer Park: नोएडा का पहला डियर पार्क बनने जा रहा है। यह पार्क सेक्टर-91 में में बनाया जाएगा, जहां पर सनसेट सफारी का भी मजा ले सकेंगे। जानिए इस पार्क की क्या होगी खासियत...

Noida Deer Park: नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नोएडा के लोगों को अपना पहला डियर पार्क मिलने जा रहा है। बता दें कि नोएडा अथॉरिटी की ओर से सेक्टर-91 के बायोडायवर्सिटी पार्क में डियर पार्क और मिनी चिड़ियाघर बनाने की तैयारी की जा रही है। यहां पर लोगों को अलग-अलग तरह के हिरण और वन्यजीव देखने को मिलेंगे। इसके बनने के बाद नोएडा के लोगों को वन्य जीवन को करीब से देखने और अनुभव करने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

साथ ही इस पार्क में सनसेट सफारी भी विकसित की जाएगी, जिससे यहां पर आने वाले टूरिस्ट रात के समय में भी पार्क को एक्सप्लोर कर सकेंगे। यह पार्क 30 एकड़ में फैला हुआ है, जिस पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि जून 2024 में ही डियर पार्क को बनाने की योजना को नोएडा अथॉरिटी बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी।

10 अलग-अलग प्रजातियों के हिरण देख सकेंगे
नोएडा के इस पार्क में टूरिस्ट रात के समय में सनसेट सफारी का मजा ले पाएंगे। इसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया जा रहा है, जो शहर में आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। यहां पर आपको 10 अलग-अलग प्रजातियों के हिरण देखने को मिलेंगे, जिसमें हिरणों की तीन अफ्रीकी प्रजातियां भी शामिल होंगी। जानकारी के मुताबिक, यहां पर कानपुर, लखनऊ और हैदराबाद के चिड़ियाघरों के जानवरों भी लाए जाएंगे। इसके अलावा रेस्क्यू करके लाए जाने वाले हिरणों को भी यहां पर रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में चाहिए नेचुरल ठंड; तो दिल्ली के इस पार्क में पहुंचें... यमुना आरती का भी ले सकेंगे आनंद

रात के समय भी खुला रहेगा डियर पार्क
यह नोएडा-गाजियाबाद के क्षेत्र का पहला डियर पार्क होगा, जहां पर लोग प्रकृति का आनंद लेने के साथ-साथ वन्यजीवों को भी देख पाएंगे। यह पार्क सुबह से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहेगा। इस पार्क में सनसेट सफारी विकसित की जाएगी, जिससे टूरिस्ट रात के समय में भी हिरणों को देख सकेंगे। इसके लिए स्पेक्ट्रम लाइटिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिससे जानवरों को रात के समय में रोशनी से कोई समस्या नहीं होगी, जबकि इंसान आसानी से जानवरों को देख पाएंगे।

कब तक खुलेगा डियर पार्क?
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि इस योजना के लिए एक्सपर्ट्स की जरूरत है। उन्होंने बताया कि डियर पार्क के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी से भी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि इस परियोजना का डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर की मदद ली जा रही है। परियोजना का डीपीआर तैयार होने के बाद डियर पार्क के निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Delhi Tourism: दिल्ली की इन जगहों पर फ्री में मिलेगा खाना, जरूरत पड़ने पर बनेगा रात का ठिकाना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story