Bandhwari Landfill Site: बंधवाड़ी लैंडफिल साइट में भीषण आग, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुग्राम नगर निगम से मांगा जवाब

Fire in Bandhwari Landfill Site
X
बंधवाड़ी लैंडफिल साइट में लगी आग।
Bandhwari Landfill Site: गुरुग्राम के बंधवाड़ी लैंडफिल साइट में 26 अप्रैल को आग लगी, जिस पर काबू पाने में पांच दिन लग गए। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुग्राम नगर निगम से हलफनामा दायर करने के लिए कहा है।

Bandhwari Landfill Site: गुरुग्राम के बंधवाड़ी लैंडफिल साइट में भीषण आग लग गई। ये आग पांच दिनों तक लगातार जलती रही। इसके कारण पूरे इलाके में धुआं छा गया और आसपास के गांवों और सोसायटी में रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया। साथ ही प्रदूषण स्तर भी गंभीर रूप में पहुंच गया। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम नगर निगम से जवाब मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगम आयुक्त को दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग को आदेश दिया कि इस मामले में 15 मई तक हलफनामा दाखिल किया जाए। इस हलफनामे में जवाब दें कि लैंडफिल में आग कैसे लगी और इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई। कोर्ट ने निर्देश दिया कि इस तरह की घटना न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाएं। साथ ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए।

ये भी पढ़ें: बीजेपी और आप कर रहे मॉनसून आने का इंतजार, जलभराव के बीच पार लगेगी सियासी नाव?

धुएं के कारण आसपास के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त
बता दें कि 26 अप्रैल की रात को बंधवाड़ी लैंडफिल साइट में भीषण आग लगी। इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की 50 से ज्यादा गाड़ियां लगीं। कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया, लेकिन कई जगहों पर चिंगारी उठने के बाद आग ने और विकराल रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, लगभग 12 लाख टन कचरे में आग लगने से धुआं फैला, जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा।

2024 में 70 बार लगी आग
सबसे बड़ी बात ये है कि इस लैंडफिल साइट पर न तो कोई फायर सेफ्टी प्लान तैयार था और न ही साइट पर पानी भरने के लिए बोरवेल या हाइड्रेंट की व्यवस्था थी। जानकारी के अनुसार, इस लैंडफिल साइट पर साल 2024 में 70 बार आग लगी थी। इसके बावजूद आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

ज्वलनशील गैस के कारण अक्सर लगती है आग
जानकारों की मानें, तो लैंडफिल में मीथेन जैसी ज्वलनशील गैसें बनती हैं, जिसके कारण थोड़ी सी चिंगारी से भी आग धधक उठती है। ऐसे में यहां पर कई सुविधाएं मुहैया कराए जाने की जरूरत है। यहां पर गैस सेंसर, थर्मल कैमरे, वेंटीलेशन और पाइपिंग सिस्टम लगाना जरूरी है। साथ ही आग बुझाने के लिए वाटर स्प्रिंकलर, फायर एक्सटिंग्विशर और टैंकर की व्यवस्था होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली सरकार को आज 70वां दिन... अब सीएम रेखा गुप्ता ने 70 साल के बुजुर्गों को दी ये सौगात

(Edited By: Deepika)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story