Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली सरकार को आज 70वां दिन... अब सीएम रेखा गुप्ता ने 70 साल के बुजुर्गों को दी ये सौगात

ayushman bharat yojana registration
X
सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना के लिए मोबाइल रजिस्ट्रेशन अभियान को दिखाई हरी झंडी।
CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता ने दावा किया कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 दिन के लिए 70 वाहन चलाए जाएंगे, जो कि 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण करेंगे। यह ऐसे समय है, जब दिल्ली सरकार 70 दिन पूरे कर रही है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना के लिए मोबाइल रजिस्ट्रेशन अभियान को हरी झंडी दिखाई। अभियान के तहत विशेष वैन सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचकर 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने जहां इस योजना की उपलब्धियां गिनवाईं, वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा।

मीडिया से बातचीत में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यहां एक वैन और दो कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। यह व्हीकल प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण करने के लिए है। उन्होंने दावा किया कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 दिन के लिए 70 वाहन 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए होंगे। यह ऐसे समय में है, जब दिल्ली सरकार 70 दिन पूरे कर रही है। उन्होंने कहा कि यह वाहन दिल्ली के हर वरिष्ठ नागरिक तक पहुंचेंगे।

अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
सीएम रेखा गुप्ता ने जहां इस योजना की उपलब्धियां गिनवाईं, वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बुजुर्गों से राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल चाहते तो दिल्ली के बुजुर्गों को पहले ही इस योजना का लाभ मिल जाता। उन्होंने केंद्र की इस योजना को लागू ही नहीं होने दिया। इसकी वजह से दिल्ली के लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा प्रतिबंध, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- 20 दिनों में दिखेगा बड़ा असर

आप उठा रही इस योजना पर सवाल
उधर, आम आदमी पार्टी इस योजना पर सवाल उठा रही है। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सवाल उठाया था कि इस योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब अस्पताल में दाखिल होंगे। अगर दाखिल नहीं होते तो इलाज मुफ्त नहीं होगा। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार ने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी थी। इस पर बीजेपी ने भी पलटवार कर कहा था कि अगर बुजुर्गों की सेहत की चिंता होती तो केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं से दिल्ली को महरूम नहीं रखते। बहरहाल, इस राजनीति के बीच दिल्ली के 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग बिना चक्कर लगाए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत पंजीकरण करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में चलेगा स्वच्छता महाअभियान: दिल्ली की हर गली को बनाया जाएगा कचरा मुक्त, सीएम रेखा गुप्ता ने दिए निर्देश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story