Logo
Delhi Budget 2024: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जल्द से जल्द बजट पेश करने के लिए कहा है।

Delhi Budget 2024: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से शुरु हुआ है। सत्र को शुरु हुए आज दसवां दिन है, लेकिन अभी तक बजट पेश नहीं हो सका है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जल्द से जल्द बजट पेश करने को कहा है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली का बजट 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच पेश होना था। राष्ट्रपति द्वारा भी 19 फरवरी को बजट पास किया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी वित्त मंत्री के पास बजट लंबित पड़ा हुआ है। दिल्ली एलजी ने कहा कि इसमें देरी करने का कोई कारण नहीं है। दिल्ली के लोगों को यह जानने का हक है कि आखिर बजट में क्या है।

इस बार का बजट होगा खास 

बता दें कि इस बार का बजट कई मायनों में काफी अहम रहने वाला है। माना जा रहा है कि यह बजट सत्र कई मामलों में एक नया रिकॉर्ड बनाएगा। इस बजट की पहली खास बात ये है कि अभी तक का सबसे अधिक समय अवधि वाला बजट सत्र हो सकता है। दूसरा यह सत्र बजट पेश किए जाने के मामले में भी पिछले सत्रों के मामलों में भी अलग रहेगा। इस बार 15 फरवरी को शुरू होने के बाद अभी तक बजट सत्र पेश नहीं हुआ है। आउटकम बजट और आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी अभी तक सदन में प्रस्तुत की जानी है। जानकारों की मानें तो बजट 26 फरवरी के बाद पेश किया जा सकता है। सत्र दो मार्च से भी काफी आगे जा सकता है। हालांकि, इस बीच एलजी ने बजट पेश करने में हो रही देरी के वजह के बारे में पूछा है और बजट को पेश करने के लिए कहा है।  

ये भी पढ़ें:- एलजी ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, CAG की पांच रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने का आग्रह

5379487