जामिया में कश्मीरी छात्रा के साथ छेड़छाड़: स्टूडेंट्स ने किया विरोध प्रदर्शन, कड़ी कार्रवाई की मांग

Delhi News
X
जामिया मिलिया इस्लामिया में कश्मीरी छात्रा के साथ छेड़छाड़।
Delhi News: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में कश्मीरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। इस मामले में पुलिस ने मेस के कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Delhi News: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में कश्मीरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना बीती रात करीब साढ़े 9 बजे हुई। छात्रा पर हमला जामिया परिसर के गेट नंबर 8 के बाहर हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह घटना सुरक्षा कर्मचारियों की मौजूदगी में हुई है। इसके बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया गया है कि सुरक्षा कर्मचारियों ने इस घटना के बाद अपराधी को बिना रोक-टोक के परिसर में प्रवेश करने दिया। इस घटना के बाद से ही छात्रा बुरी तरह घबरा हुई है। मामले के बारे में पता लगने पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की है।

मेस के कर्मचारी ने की छेड़छाड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,आरोपी की पहचान 22 साल के मेस कर्मचारी आबिद के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि आबिद ने 24 वर्षीय एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है। जिसके बाद पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी को उसी रात हिरासत में ले लिया गया था। लेकिन पीड़ित छात्रा की ओर से अब तक आरोपी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि छात्रा की शिकायत के बाद ही आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा के साथ किसी निजी मामले के चलते यह घटना हुई है।

Also Read: दिल्ली जल बोर्ड पानी सप्लाई बाधित होने की पूर्व सूचना नहीं देता... आरोपों पर DJB ने दिया ये जवाब

AISA ने घटना को पहलगाम हमले से जोड़ा

छात्रा पर छेड़छाड़ की बात सामने आने पर जामिया में अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) ने घटना की निंदा करते हुए इसे पहलगाम हमले से जोड़ दिया था। संगठन का कहना है कि आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है जो सुरक्षा की गंभीर चूक है। हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले को छात्रा और आरोपी के बीच का व्यक्तिगत मामला बताया गया था।

छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कश्मीरी छात्रा से छेड़छाड़ की घटना का विरोध करते हुए स्टूडेंट्स ने जमकर प्रदर्शन किया है। देर रात गेट नंबर आठ पर जुटे छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत विवि प्रशासन से की है।

छात्रा ने आरोप लगाया है कि शिकायत मिलने के बाद भी जामिआ प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद छात्र भड़क उठे और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल घटना को लेकर विवि की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

Also Read: बीजेपी की बुजुर्गों को खास सौगात, सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत वय वंदना योजना लॉन्च

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story