Delhi News: क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, LG की उपस्थिति में 1600 करोड़ रुपये की अवैध ड्रग्स नष्ट की गई

Illegal drugs destroyed
X
अवैध ड्रग्स नष्ट की गई
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उपराज्यपाल की उपस्थिति में लगभग 1600 करोड़ मूल्य की 10631.745 किलोग्राम अवैध ड्रग्स को नष्ट किया।

Delhi News: दिल्ली पुलिस द्वारा मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे उपराज्यपाल की उपस्थिति में लगभग 1600 करोड़ मूल्य की 10631.745 किलोग्राम अवैध ड्रग्स को जीटी करनाल रोड पर जहांगीरपुरी इलाके में नष्ट किया गया। यह ड्रग्स कई सालों के दर्ज मामलों में सप्लायरों से बरामद की गई थी।

ड्रग तस्करों के खिलाफ एक्शन रहेगा जारी

एडिशनल सीपी संजय भाटिया के अनुसार, भारत सरकार, वित्त मंत्रालय (राजस्व विभाग) की अधिसूचना और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, ड्रग तस्करों से बरामद अवैध मादक पदार्थों को नष्ट करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया था। 2009 से 2023 तक के मामलों में भी इन समितियों की सक्रिय भूमिका रही। नष्ट की जाने वाली ड्रग्स में हेरोइन, गांजा, चरस, कोकीन, डोडा पोस्ट आदि नशीले पदार्थ शामिल थे। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी अवैध मादक पदार्थों को नष्ट करने की कार्यवाही इसी प्रकार जारी रहेगी।

पुलिस कर रही लोगों को जागरूक

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया हुआ है। ये टीमों ड्रग सप्लाई करने वालों को लगातार पकड़ रही है। राजधानी दिल्ली में ड्रग तस्करों पर पुलिस का एक्शन जारी है। वहीं, दिल्ली पुलिस नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान को बताते हुए लोगों को जागरूक भी करती रहती है। पुलिस का कहना है कि लोगों में नशीले पदार्थों के सेवन को लेकर जागरूकता बहुत आवश्यक है। इसको लेकर पुलिस समय पर कैंपेन और कई तरह से जागरूकता अभियान चलाती रहती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story