Delhi Crime: नाबालिग से पिस्टल की नोंक पर चटवाए जूते, वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर, चार दबोचे

Delhi Police action against illegal Bangladeshi
X
दिल्ली में 175 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की हुई पहचान।
दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग से पिस्टल की नोंक पर जूते चटवाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नाबालिग की पिटाई भी की थी।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक नाबालिग का शारीरिक, मानसिक एवं यौन उत्पीड़न करने वाले चार लोगों को वृंदावन से अरेस्ट किया है। इन्होंने किशोर को न केवल बुरी तरह से मारा पीटा, बल्कि पिस्टल की नोंक पर जूते भी चटवाए थे। इस पूरी घटना का आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। आरोपियों में जहांगीर पुरी निवासी हरीश भाटिया, पंकज उर्फ माया, अभिषेक उर्फ अमन और आर्यन उर्फ मन्नू शामिल है। इन सभी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस को मिला है।

बंदूक की नोंक पर जूते चटवाए थे जुते

पुलिस के अनुसार, चार सितंबर को देर रात 17 साल का पीड़ित अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में आरोपियों ने उसे रोक लिया। सभी ने उसे लात घूसों से पीटा और घसीटा। बंदूक की नोंक पर जूते चाटने के लिए मजबूर भी किया। किशोर का यौन उत्पीड़न करते हुए वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

17 सितंबर को जहांगीरपुरी थाने में इसे लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच की एक टीम को भी जांच में लगाया गया था, जिसके बाद सभी आरोपियों को वृंदावन, मथुरा से पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा किया कि उनकी एक अन्य ग्रुप से दुश्मनी है। एक ग्रुप का नेतृत्व हरीश भाटिया का चचेरा भाई करता है। इस रंजिश के चलते उनके बीच हत्या के प्रयास और मारपीट के कई मामले दर्ज हो चुके हैं।

हाल ही में दो अलग-अलग घटनाओं में विपरीत समूह ने इनके ग्रुप के सदस्यों पर फायरिंग की, जिसमें पीयूष और आर्यन उर्फ मन्नू को गोली लगी थी। इसके बाद यह लोग पिछड़ा महसूस कर रहे थे और विपरीत समूह को सबक सिखाकर अपना दबदबा बढ़ाना चाहते थे। इसलिए दूसरे ग्रुप से जुड़े नाबालिग को रोका और वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:- GTB Hospital Firing Case: जीटीबी अस्पताल में फायरिंग और हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, हाशिम बाबा गैंग जुडा है आरोपी

पुलिस की जांच में पता चला कि 2019 में हरीश भाटिया के परिवार ने झगड़े के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इस घटना में दोनों पक्षों के बीच गोलियां चली थी। उस केस में हरीश भाटिया के पिता और चाचा समेत परिवार के कई सदस्यों को जेल हुई थी। इस वजह से हरीश भाटिया और सूरज के बीच रंजिश चल रही है। दोनों पक्ष एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी बदनाम करने से बाज नहीं आते।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story