E-Bus Charging: दिल्ली के द्वारका में 4 डिपो पर बनेंगे ई-बस चार्जिंग स्टेशन, 107 करोड़ रुपए होंगे खर्च

E-charging stations for electric buses in Delhi
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
E-Bus Charging Project: दिल्ली के द्वारका में 4 बस डिपो पर ई-बस चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को दिल्ली सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है।

E-Bus Charging Project: दिल्ली में प्रदूषण पर रोकथाम के लिए सरकार इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दे रही है। सरकार का मकसद है कि शहर में सार्वजनिक परिवहन के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएं। इसके लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से द्वारका में 4 बस डिपो के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट में करीब 107 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य ई-बसों के बढ़ती संख्या के समर्थन के लिए जरूरी है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर योजना की मौजूदा सभी सीएनजी बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने की योजना बनाई है। इन बसों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना आवश्यक है।

कहां पर बनेंगे ई-बस चार्जिंग स्टेशन?
अधिकारियों के अनुसार, यह प्रोजेक्ट इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड की ओर से पूरा किया जा जाएगा। इसमें सेक्टर-22 में क्लस्टर डिपो-1, क्लस्टर डिपो-2, सेक्टर-22 में आईएसबीटी और द्वारका में सेक्टर-8 में ई-बस चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस परियोजना के लिए एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमेटी (EFC) की ओर से भी मंजूरी मिल गई है।

कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट?
जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को 18 महीनों में पूरा करने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड की ओर से प्रोजेक्ट का भुगतान मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली के अंदर करीब 7 हजार सार्वजनिक परिवहन बसें चलती हैं, जिनमें से 1,600 इलेक्ट्रिक बसें हैं। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में रोजाना करीब 87 लाख यात्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं। इनमें करीब 25 लाख से ज्यादा डीटीसी बसों में, 16.39 क्लस्टर बसों में और 46 लाख यात्री मेट्रो से सफर करते हैं।

ये भी पढ़ें: Cheapest AC Market: दिल्ली की ये मार्केट सस्ते एसी के लिए फेमस, दामों पर नहीं होगा भरोसा

(Edited By: Ankush Upadhayay)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story