फरीदाबाद के लोगों के लिए गुड न्यूज: FMDA शुरू करेगा 200 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा, इन 12 रूटों पर दौड़ेगी

City Bus Service
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
City Bus Service: फरीदाबाद में FMDA 200 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू करेगा। इसके शुरू होने शहरों से गांव की दूरी कम हो जाएगी। लाखों लोगों को इसका फायदा होने की उम्मीद जताई गई है।  

City Bus Service: फरीदाबाद से लोगों को गांव पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इसे लेकर FMDA यानी फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण अब कई रूटों पर 200 इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत करने वाला है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों का इंतजार करने के लिए 310 क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे, जो सिटी बसों के 11 रुटों पर होंगे। इस योजना पर करीब 60 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। इसका फायदा ग्रेटर फरीदाबाद में करीब 35 से अधिक सोसाइटी में रहने वाले 3 लाख लोगों को होगा।

गांव से शहर जाने वालों को होगा फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ रूटों पर पहले से ही बस का संचालन हो रहा है। लेकिन इन बसों का कोई तय समय नहीं है, जिसकी वजह से लोग निजी गाड़ियां और ऑटो का सहारा लेते हैं। लेकिन दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि ऑटो वाले ग्राहकों से अपनी मर्जी के मुताबिक किराया वसूल करते हैं। जिसकी वजह से लोगों के पैसे की बर्बादी होती है और लोगों को आने-जाने में काफी समय भी लग जाता है। जो लोग रोज काम के लिए गांव से शहर आते हैं उन लोगों को सिटी बस शुरू हो जाने से राहत मिलेगी।

लोगों के पैसे बचेंगे

ऐसा कहा जा रहा है कि अभी शहर में 50 सिटी बस चल रही हैं, लेकिन ये बसें अब तक सभी गांवों तक कनेक्ट नहीं हैं। करीब 30 गांवों के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिटी बस शुरू हो जाने से लोगों का समय बचेगा और पैसों की भी बचत होगी। सिटी बस में कम से कम किराया केवल 10 रुपये है, लेकिन ऑटो का किराया 20 रुपये के आस-पास है।

Also Read: तेज रफ्तार कार ने बाइकों को मारी टक्कर, मां की मौत, दो बेटों व बहू की हालत गंभीर

मौजूदा बसों को गुरुग्राम भेजा जाएगा

FMDA के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी का कहना है कि जिले में इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू की जाएगी। इससे लाखों लेगों को फायदा होगा। उनका कहना है कि शुरुआती तौर पर इसका निर्माण सेक्टर-37 से लेकर सेक्टर-59 तक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा समय में जो सिटी बसें चल रही है उन्हें गुरुग्राम भेज दिया जाएगा। इससे गांव की कनेक्टिविटी को भी शहर के साथ जोड़ा जाएगा।

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड से मंझावली गांव, पाली गांव, तिंगान और बदरपुर बॉर्डर, अरुवा गांव, बागपुर गांव और बदरपुर बॉर्डर। इसके अलावा बदरपुर बॉर्डर से धातिर, बसंतपुर, अमृता अस्पताल और मंझावली गांव और बाई पास बल्ल, बस स्टैंड से बदरपुर बॉर्डर पर बस दौड़ेगी।

Also Read: मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने दूध की कीमतें बढ़ाई; जानें दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में नई कीमतें

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story