Cheapest AC Market: दिल्ली की ये मार्केट सस्ते एसी के लिए फेमस, दामों पर नहीं होगा भरोसा

AC Cheapest market in delhi
X
दिल्ली में एसी का सबसे सस्ता बाजार ।
अगर आप एसी खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन बजट कम है तो चिंता की जरूरत नहीं है। आपको यहां ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सस्ते दाम पर एसी खरीद सकते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ रही है। ऐसे में लोग हर समय एसी में रहना चाहते हैं। हालांकि आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो महंगाई के कारण एसी नहीं खरीद पाते हैं। अगर आप भी बजट की कमी के कारण ऐसी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही लिखी गई है। आप इस खबर में दिल्ली की ऐसी मार्केट के बारे में जानेंगे, जहां से आप सस्ते दाम पर एसी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस मार्केट के बारे में...

तुर्कमान गेट
अगर आप सस्ते एसी की तलाश कर रहे हैं, तो आप तुर्कमान गेट जा सकते हैं। यहां कई दुकानें हैं, जहां आप सस्ते दामों पर एसी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, सेकंड हैंड एसी के भी ढेरों विकल्प मिल जाते हैं। यहां से आप महज 10000 से 12000 रुपये में अच्छा एसी खरीद सकते हैं। तो एसी खरीदने के लिए आपको एक बार इस मार्केट की अवश्य विजिट करनी चाहिए।

ये भी पढ़ेःदिल्ली के इन इलाकों के लोगों को झेलनी होगी दिक्कत, बिजली कटौती को लेकर विभाग ने जारी किया नोटिस

वेस्ट नगर पटेल
वेस्ट नगर पटेल में भी सेकंड हैंड एसी की दुकानें हैं। यहां भी आप हर कंपनी का सेकंड हैंड एससी खरीद सकते हैं। इसके अलावा राजौरी गार्डन भी सस्ते एसी के लिए खासा फेमस है। यहां आप 10000 से 15000 रुपये के बजट में अच्छी कंपनी का सेकंड हैंड एसी खरीद सकते हैं। तो इससे पहले की और भीषण गर्मी पड़े, उससे पहले ही अपना एसी ले आएं ताकि ठंडी हवा का आनंद ले सकें।

ये भी पढ़ेः धौला कुआं से गुरुग्राम तक अब नहीं लगेगा जाम, पायलट डीकंजेशन परियोजना के तहत 3 फेज में पूरा होगा काम

(Edit by: Sapna kumari)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story