Delhi Power Cut: दिल्ली के इन इलाकों के लोगों को झेलनी होगी दिक्कत, बिजली कटौती को लेकर विभाग ने जारी किया नोटिस

X
Delhi Power Cut: बिजली विभाग की तरफ से दिल्ली के कई इलाकों के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसमें बताया गया कि रखरखाव और जरूरी कामों के कारण कई इलाकों में बिजली बाधित रहेगी।
Delhi Power Cut: बिजली विभाग की तरफ से दिल्ली पावर कट को लेकर जानकारी दी गई है। बिजली विभाग आज यानी मंगलवार को रखरखाव का काम करेगा और कई जगहों पर नई लाइनें बिछाई जाएंगी, जिसके कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बीएसईएस ने इस मामले में सूचना जारी करते हुए कहा कि आवश्यक रखरखाव और तकनीकी कार्यों के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। किस क्षेत्र में कितनी देर तक बिजली बाधित रहेगी, इसकी जानकारी भी बिजली विभाग ने दी है।
इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली
- दोपहर दो बजे से 5 बजे तक मोहन गार्डन इलाके में बिजली बाधित रहेगी। यहां एचवीडीएस रखरखाव का काम किया जाएगा।
- इसके अलावा बिजली प्रभावित क्षेत्र ब्लॉक डब्ल्यूई और ब्लॉक आरके, मोहन गार्डन, राजापुर खुर्द हैं। यहां 11 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यहां ट्रांसफार्मर निवारक रखरखाव का काम होगा।
- ब्लॉक बी, भगवती गार्डन, नवादा इलाके में भी बिजली आपूर्ति बाधित होगी। यहां एलटी सर्किट रखरखाव का काम होगा। यहां सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
- इसके अलावा 11 बजे से दो बजे तक फेज 4, ओम विहार, हस्तसाल में बिजली बाधित रहेगी। यहां एचवीडीएस रखरखाव का काम किया जाएगा।
- पालम और ब्लॉक जे इलाके में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक नया एलटीएबी सर्किट बिछाए जाने के कारण बिजली बाधित रहेगी।
- ब्लॉक ए और ब्लॉक सी, महावीर एन्क्लेव पार्ट 1 इलाके में एलटी एसीबी रिप्लेसमेंट का काम होगा, जिसके कारण सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
- मुंडका में ट्रांसफार्मर नेटवर्क अपग्रेड किए जाएंगे, जिसके कारण ब्लॉक ए, जे.जे. कॉलोनी 2, नांगलोई में बिजली बाधित रहेगी।
- इसके अलावा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ट्रांसफार्मर सिविल कार्य किया जाएगा, जिसके कारण भारत नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बिजली बाधित रहेगी।
ये भी पढ़ें: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला: HRERA से वसूली का अधिकार छीना, सरकार को दी ये सलाह
(Deepika)
