Delhi Elections: जंगपुरा में बंटे पैसे? मनीष सिसोदिया के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब

Money distribution in Jangpura Delhi elections
X
मनीष सिसोदिया के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब।
दिल्ली चुनाव के दौरान जंगपुरा क्षेत्र में मनीष सिसोदिया द्वारा लगाए गए आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट जारी की है। सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के कार्यकर्ता जंगपुरा में मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में इस आरोप को बेबुनियाद बताया है।

Money distribution in Jangpura Delhi elections: आम आदमी पार्टी (AAP) और मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा मतदाताओं को पैसे बांटे जाने का गंभीर आरोप लगाया। AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना का वीडियो भी शेयर किया और दावा किया कि बीजेपी के कार्यकर्ता वोटरों को एक बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रहे हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी जांच में पैसे बांटने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है।

आरोपों का वीडियो जारी करते हुए AAP ने किया था दावा

आम आदमी पार्टी ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया गया कि वे एक बिल्डिंग के भीतर वोटरों को पैसे बांट रहे थे। पार्टी ने यह भी लिखा कि यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है, और अगर चुनाव आयोग को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है, तो उसे इस मामले में सख्त एक्शन लेना चाहिए। AAP के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने भी इस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि इस घर में बीजेपी कैंडिडेट पैसा बंटवा रहा था, चुनाव आयोग इस घर पर रेड क्यों नहीं डाल रहा?

दिल्ली पुलिस ने कहा- जांच के बाद सब स्पष्ट

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पहले इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उनकी जांच में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि का कोई प्रमाण नहीं मिला। हालांकि, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने मामले में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें जंगपुरा विधानसभा से शिकायत मिली थी कि वहां बीजेपी के चार टेबल लगे हुए हैं और पैसे बांटे जा रहे हैं। हमारी टीम ने मौके पर जाकर जांच की और पाया कि उन चारों टेबलों में से तीन अलग-अलग उम्मीदवारों के थे- दो अलग-अलग पार्टियों के और एक स्वतंत्र उम्मीदवार का। चूंकि, ये टेबल पास-पास थे, इसलिए भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और यह लगता था कि सभी टेबल बीजेपी के थे।

डीसीपी ने यह भी बताया कि FST (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) ने भी इस मामले की जांच की और किसी भी तरह के पैसे बांटे जाने की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आवश्यक जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई और स्थिति पूरी तरह सामान्य है। हमारी एक टीम वहां मौजूद है और स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections Exit Polls: दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार, कब और कहां देख सकेंगे एग्जिट पोल्स?

चुनाव आयोग को दी सलाह: एक्शन लें

आम आदमी पार्टी ने मामले की गंभीरता को लेकर चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि इस तरह की गतिविधियां केवल लोकतंत्र की प्रक्रिया को कमजोर करती हैं और चुनाव के निष्पक्षता को प्रभावित करती हैं। इस विवाद के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को स्पष्ट कर दिया है, लेकिन आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया ने आरोपों को लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की उम्मीद जताई है। अब देखना यह है कि आगे की जांच में और क्या तथ्य सामने आते हैं।

ये भी पढ़ें: Live Voting: दिल्ली चुनाव मतदान की रफ्तार तेज: केजरीवाल, आतिशी और मनीष की सीट पर क्या है हाल, जानें सभी 70 सीटों की वोटिंग परसेंटेज?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story