Delhi Crime News: दिल्ली मे पकड़े गए बांग्लादेशी ने किया बड़ा खुलासा, 25 हजार रुपये लेकर भारत मे एंट्री दिला रहे एजेंट

Delhi police
X
दिल्ली पुलिस।
इन दिनों दिल्ली पुलिस दिल्ली में अभियान चला रही है, जिसके तहत दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बाग्लादेशियों को पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। 

Delhi Crime News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी दो टूक कह चुकी है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में एक भी फर्जी वोट नहीं पड़ने देंगे। इसके लिए एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि वो दो महीने के अंदर अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं पहचान करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें: जाफराबाद में 200 रुपये के लिए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिग गिरफ्तार

एक्शन में दिल्ली पुलिस

इस आदेश के बाद से दिल्ली पुलिस एक्शन में है और दिल्ली के जामिया नगर, कालिंदी कुंज, हजरत निजामुद्दीन और शाहीनबाग समेत अलग-अलग इलाकों में अभियान चला रही है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के दौरान कालिंदी कुंज और हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र से एक-एक बांग्लादेशी प्रवासी को गिरफ्तार किया गया है।

25 हजार रुपए लेकर भारत में एंट्री कराते हैं एजेंट

कालिंदी कुंज से पकड़े गए बांग्लादेशी का नाम अब्दुल आहत है और उसने खुलासा किया है कि वो अवैध रूप से भारत में घुसा है। उसने भारत में घुसने के लिए एक एजेंट को 25 हजार रुपए दिए थे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वो 6 दिसंबर को दिल्ली में दाखिल हुआ। बॉर्डर क्रॉस के करने के बाद उसने दिल्ली तक पहुंचने के लिए अलग-अलग बसों और फिर ट्रेन से सफर किया और तब दिल्ली तक पहुंचा। कहीं वो पकड़ा न जाए, इसके लिए लगातार सफर करता रहा। अब्दुल ने बताया कि जिस एजेंट के जरिए उसने भारत में प्रवेश किया, उसके ग्रुप में चार अन्य लोग भी शामिल थे। हालांकि, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब्दुल से पूछताछ कर मामले की अग्रिम कार्रवाई कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए 540 ठग, यात्रियों को गुमराह कर ऐंठते थे पैसे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story