Delhi Police: भाई से बदला लेने के लिए बहन से लूट, दिल्ली पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

Delhi Police: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके की शांत बस्ती में 30 अप्रैल की रात चार हथियारबंद युवकों ने एक महिला के घर में घुसकर लूटपाट की। बदमाशों ने पहले पिस्तौल की नोक पर महिला को बंधक बनाया और फिर फिल्मी अंदाज में 25 लाख रुपए लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को लूट की सूचना दी गई। पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर केस का खुलासा कर दिया।
भाई से बदला लेने के लिए बहन से लूटपाट
दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि आनंद पर्वत इलाके में लूट की वारदात सिर्फ पैसे के लिए नहीं, बल्कि पांच साल पुरानी क्राइम की घटना से जुड़ी है। दरअसल, लूट की वारदात में मुख्य आरोपी मनीष उर्फ जतिन पहले पीड़िता के भाई के साथ हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में सह-आरोपी था। इस मामले में पीड़िता के भाई से विवाद हो गया। इसके कारण मनीष ने पीड़िता से बदला लेने की ठानी।
ये भी पढ़ें: गैंगरेप आरोपी जावेद दिल्ली से गिरफ्तार: बंदूक की नोक पर किया था दुष्कर्म, तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
आरोपी ने इन लोगों को दी जिम्मेदारी
आरोपी मनीष जानता था कि पीड़िता का परिवार कपड़े का कारोबार करता है, जिसके कारण घर में अक्सर बड़ी रकम रखी जाती है। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए आरोपी ने लूट की योजना बनाई। आरोपी ने अपने साथी आयुष उर्फ ईशू को लूट की जिम्मेदारी सौंपी। आयुष ने राहुल उर्फ मिर्जा, जतिन उर्फ बॉबी और सचिन उर्फ गौरव को लूट की योजना में शामिल किया।
पांचों आरोपी गिरफ्तार
30 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे सभी आरोपी पीड़िता के घर में घुसे। महिला को बंदूक की नोक पर कमरे में ले जाकर बांध दिया। इसके बाद तिजोरी से 25 लाख नकद और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। महिला ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच टीम ने साथ मिलकर गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में छापेमारी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपियों ने बताया उन्होंने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, 11.45 लाख रुपए नकद, एक बाइक और कुछ गहने बरामद किए हैं।
(Edited By: Deepika)
