गैंगस्टरों की पोस्ट लाइक-शेयर करना पड़ेगा भारी... दिल्ली पुलिस चला रही ऑपरेशन, इन लोगों की होगी जांच

Delhi Police Action
X
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस 'नो नेम-नो फेम' ऑपरेशन शुरू किया है। इसके तहत युवाओं को अपने गैंग में शामिल करने के लिए काम कर रहे गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करवाया जा रहा है।

Delhi Police: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब गैंगस्टरों की पोस्ट लाइक और शेयर करना भारी पड़ सकता है। दिल्ली पुलिस की ओर से 'नो नेम-नो फेम' ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके तहत उन सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करवाया जा रहा है, जो युवाओं को अपने गैंग में जोड़ने के लिए एक्टिव हैं। जानकारी के मुताबिक, अभी तक पुलिस ने 200 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट बंद करवाए हैं।

बता दें कि कई सारे ऐसे गैंग हैं, जो अपने साथियों के साथ मिलकर युवाओं को अपने गैंग में जोड़कर अपराध की दुनिया में धकेलने को कोशिश में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, 20 देशों में छिपे करीब 40 गैंगस्टर इस तरह का काम कर रहे हैं। इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट पर हो गई है। दिल्ली पुलिस ऐसे युवकों की तलाश में जुटी है, जो किसी गैंगस्टर के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं।

लिस्ट तैयार करने में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस सभी जिलों में एक्टिव गैंगस्टरों और उनके सदस्यों के सोशल मीडिया से जुड़े संदिग्ध लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। इसमें गैंगस्टर की फ्रेंड लिस्ट और उसकी पोस्ट लाइक-शेयर करने वाले लोगों के नाम भी शामिल हैं। अगर किसी भी संदिग्ध शख्स के खिलाफ गैंगस्टर से जुड़े होने का कोई सबूत मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बहुत से युवा गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट से प्रभावित होकर उनके साथ गैंग में जुड़ रहे हैं जो कि बाद में अपराध की दुनिया में वारदात को अंजाम देते हैं।

विदेशों से संचालित हो रहे गैंगस्टरों के सोशल मीडिया अकाउंट
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, विदेशों में छिपे करीब 40 गैंगस्टर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए युवाओं को अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं। जांच में पता चला कि ज्यादातर सोशल मीडिया अकाउंट देश के बाहर के सर्वर से चलाए जा रहे हैं। इसके लिए वे लोकेशन हाईड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन दुबई, यूके, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रिया, अजरबैजान और पुर्तगाल से हो रहा है। इसके अलावा इन सोशल मीडिया अकाउंट के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर और ई-मेल फेक डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े 2 कुख्यात बदमाश: हाशिम बाबा गैंग को सप्लाई करते थे हथियार, अवैध सामान बरामद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story