Delhi crime: दिल्ली के शाहदरा इलाके के जीटीबी एंक्लेव में रहने वाली 22 वर्षीय सायरा परवीन की हत्या को लेकर वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पूछताछ में पता चला है कि परवीन एक हत्या के मामले की गवाह थी। आरोपी ने सोशल मीडिया पर परवीन से दोस्ती की। इसके बाद घर से बुलाकर गोलियां दाग दीं। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि इस वारदात का राहुल की हत्या से सीधा लिंक हो सकता है। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या की सही वजह सामने आ पाएगी।
15 नवंबर को हुई थी राहुल की हत्या
पुलिस ने बताया कि सायरा परवीन के दोस्त राहुल की 15 नवंबर 2024 को नंद नगरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने इसलिए वारदात की क्योंकि वो उसके छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसका राहुल ने विरोध किया था। परवीन इस वारदात की चश्मदीद गवाह थी। पुलिस का कहना है कि सोमवार की रात को सायरा परवीन का शव जीटीबी इंक्लेव में एक सुनसान इलाके में मिला। उसे दो गोलियां दागी गई थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पीड़िता घर तक पहुंची, जिसके बाद पूछताछ की।
शाहदरा हत्या का आरोपी कैसे पकड़ा गया
परवीन के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि वो घर से यह कहकर बाहर निकली थी कि वो अपने दोस्तों से मिलने जा रही है। इस पर पुलिस ने परवीन के सोशल मीडिया को खंगाला तो पता चला कि कुछ दिन पहले उसकी एक शख्स से दोस्ती हुई थी। उसी के कहने पर घर से बाहर निकली थी। सीसीटीवी खंगाले गए तो पता चला कि वो एक शख्स के साथ घूमते देखा गया। दोनों में बहस भी होती देखी गई। बहस के बाद आरोपी कुछ दूरी तक जाता है, फिर लौटकर कर परवीन पर गोलियां दाग देता है।
शाहदरा पुलिस उपायुक्त ने क्या कहा?
शाहदरा पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम का कहना है कि सायरा परवीन अपनी बहन और जीजा के साथ कुष्ठ रोगी पुनर्वास कॉलोनी, ताहिरपुर में रहती थी। कई साल पहले उसके पिता की मौत हो चुकी थी और उसकी मां का भी 40 दिन पहले निधन हो गया था। परवीन के परिवार में दो बहनें व दो भाई हैं। उन्होंने बताया कि परवीन अपनी मां की मौत से डिप्रेशन में थी, जिससे उबरने के लिए सोशल मीडिया पर दोस्तों से बात करने लगी। उन्होंने कहा कि आरोपी से सोशल मीडिया पर ही दोस्ती हुई थी। उससे पूछताछ जारी है, जिसके बाद हत्या के पीछे की वजह सामने आ पाएगी।
ये भी पढ़ें: मॉडल टाउन डबल मर्डर केस का खुलासा: दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, माचिस न देने पर उतारा था मौत के घाट