Delhi New CM: नए सीएम को लेकर जितेंद्र महाजन ने दिया बयान, वह खुद भी इस रेस में शामिल, कल विधायक दल की बैठक

Jitendra Mahajan
X
बीजेपी नेता जितेंद्र महाजन।
Delhi New CM: दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा है। लेकिन अब इस इंतजार की आखिरी घड़ी आ चुकी है। कल विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें यह फैसला लिया जाएगा।

Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद दिल्ली समेत पूरे देश की जनता यह जानना चाह रही है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को ही रिजल्ट घोषित कर दिया था, आज रिजल्ट जारी हुए 8 दिन हो चुके हैं, लेकिन यह तय नहीं हो सका है कि यह जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी। हालांकि 8-9 नाम ऐसे सामने आ रहे हैं, जिनमें से किसी एक को सीएम बनाया जा सकता है। दिल्ली की नए सीएम की रेस में शामिल जितेंद्र महाजन का दिल्ली के नए सीएम को लेकर बयान आया है।

नए सीएम की रेस में ये बड़े चेहरे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में जिन नामों को लेकर सीएम बनने की चर्चा हो रही है, उनमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से लेकर नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा भी शामिल है। इसके अलावा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी शामिल हैं। खैर ये तो बड़े नाम हो गए, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे चेहरे शामिल हैं, जिनका नाम भले ही अधिक नहीं है, लेकिन उन्हें इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। माना जा रहा है कि कल और परसों विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें नए सीएम से लेकर सभी मंत्रालयों को लेकर भी चर्चा होगी।

मोदी की गारंटी को पूरा करना हमारा लक्ष्य

सीएम रेस में शामिल रोहतास नगर से बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पार्टी हाईकमान करने वाला है। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली और अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना है, जनता ने हम पर जो भरोसा दिखाया है, हम उसे पूरा करेंग। यही हमारी प्रथम जिम्मेदारी होगी। मोदी की गारंटी पूरी करना ही हमारी और पार्टी की प्राथमिकता होने वाली है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, इसलिए यह मुझे नहीं पता कि अगला मुख्यमंत्री कौन होने वाला है

ये भी पढ़ें:- चुनाव हारने के बाद AAP में फूट: डबल से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की तैयारी, 3 पार्षद भाजपा में शामिल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story