भारत के हिंदू-मुस्लिम एक: देश के इमामों का आतंक के खिलाफ 'जंग' का ऐलान, पाक को ऐसे सिखाएंगे सबक

chief imam umer ilyasi
X
चीफ इमाम उमर इलियासी।
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि यह बेहद ही दुखद हमला है। भारत को इसका जवाब देना होगा। हम भी इस लड़ाई में साथ हैं। पढ़िये पूरा बयान...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर दिल्ली के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने जहां कैंडल मार्च निकालकर इस हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, वहीं व्यापारियों ने दुकानें बंद करके पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। अब दिल्ली के इमामों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि यह बेहद ही दुखद हमला है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। हम सभी को एक होकर इसका मुकाबला करना होगा। उन्होंने बताया कि तमाम मस्जिदों और मदरसों से गुजारिश की है कि जुमे की नमाज में उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जाए, जो इस हमले में शहीद हुए हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की जाए, यह अपील की गई है।

आतंकवाद का कोई मजहब नहीं
पहलगाम में टूरिस्टों पर हमला करने वाले आतंकियों ने धर्म पूछकर निशाना बनाया था। यहां तक कि वो मुसलमान हैं या हिंदू, इसके लिए उनके कपड़े तक उतरवाए थे। इस पर डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी का कहना है कि आतंकवाद का कोई भी मजहब नहीं होता है। आतंकवादी शैतान होता है। जिस तरह से पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैला रहा है, उसका जवाब देने के लिए भारत तैयार है। देश को भी एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा। तमाम इमाम भी आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर लड़ाई का ऐलान करेंगे।

पाकिस्तान को ऐसे सबक सिखाएंगे
पहलगाम हमले की साजिश रहने वाले और इसे अंजाम देने वाले आतंकियों का मंसूबा यह होगा कि धर्म का नाम पूछकर गोलियों से भूना जाए ताकि भारत में हिंदू और मुस्लिमों के बीच भाइचारा बिगड़ सके। दिल्ली के इमामों का कहना है कि पाकिस्तान की इस चाल को सफल नहीं होने देंगे। भारत में जो भी आतंकवाद फैलाएगा, उसके खिलाफ लड़ाई में मुसलमान भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ऑफिस में काटा गया केक? वीडियो Viral

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story