Delhi Crime News: दिल्ली के होटल में मिली महिला की लाश, गुड़गांव में मिला प्रेमी का शव, उलझन में पुलिस

woman beaten up by her husband
X
दिल्ली में पति ने अपनी पत्नी को दोस्तों के साथ मिलकर पीटा।
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके के एक होटल से एक महिला का शव बरामद किया गया है। वहीं उसके प्रेमी का शव गुड़गांव के एक रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या या मर्डर दोनों एंगल पर काम कर रही है।

Delhi Crime News: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके के एक होटल में 22 साल की एकमहिला की लाश मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में ये बात सामने आई है कि ये महिला कुछ दिन पहले ही अपने घर से लापता हो गई थी। हालांकि,पुलिस महकमे में हड़कंप तब मचा। जब महिला के प्रेमी का शव गुड़गांव में रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। हालांकि, दोनों में से किसी के पास से भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान काजल के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ मंगोलपुरी के आर ब्लॉक में रहती है और 14 दिसंबर को अपने घर से लापता हो गई थी और उसके परिजनों ने 16 दिसंबर को राज पार्क थाने में शिकायत दी थी। जिसके बाद गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इसके बाद महिला का शव उसके गायब होने से दिन तीन बाद 17 दिसंबर को एक होटल में मिला था। महिला के घर में उसकी मां, पांच भाई-बहन और एक सात साल का बेटा भी है।

ये भी पढ़ें- Popcorn GST: नमकीन और मीठे पॉपर्कन पर अलग-अलग टैक्स, कांग्रेस ने सीतारमण को घेरा, जानें क्या कहा

एक दिन बाद मिला महिला के प्रेमी का शव

पुलिस का कहना है कि महिला का 2022 में तलाक हो गया था। जिसके बाद उसकी नजदीकियां सुरेंद्र नाम के शख्स से हो गई। सुरेंद्र और महिला का पति रवि दोनों ही राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले थे। महिला के मृत पाए जाने के एक दिन बाद ही यानी 18 दिसंबर को पुलिस को उसके प्रेमी सुरेंद्र (23) का शव गुड़गांव के पटौदी रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस को शक है कि महिला ने आत्महत्या की होगी। हालांकि, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अभी इस मामले में किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है।

ये भी पढें- Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अब और सताएगी कड़ाके की सर्दी, सुबह-सुबह हुई बूंदाबांदी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story