पत्थर खदान में मिली महिला की लाश : कपड़ों में लिपटे थे डेढ़ लाख रुपये, पांच-पांच सौ के नोटों के तीन बंडल मिले

Bhatapara stone quarry, woman dead body, half lakh rupees found, Balodabazar police
X
ढाबाडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की लाश मिली
बलौदाबाजार जिले में एक बंद पत्थर खदान में भरे पानी में महिला की लाश तैरती मिली है आस पास खून के धब्बे भी मिले हैं। वहीं लाश के कपड़ों से डेढ़ लाख रूपये लिटे मिले हैं। 

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ढाबाडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की लाश मिली है। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि, एक बंद पड़े पत्थर खदान में में महिला का शव तैर रहा है। जहां लाश लाश मिली है उसके आस-पास खून के धब्बे और घसीटने के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदेहास्पद बन गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सूवना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकाला गया। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि, महिला के कुर्ते से नोटों की तीन गड्डियां बरामद की गई हैं। जिनमें हर गड्डी में 500-500 रुपये के नोट थे। पुलिस के अनुसार महली रकम डेढ़ लाख रुपये है। यह बरामदगी पूरे मामले को और अधिक जटिल बना रही है, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत एक हादसा था या फिर किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

half lakh rupees found
लाश के कपड़ों से डेढ़ लाख रूपये लिपटे मिले

बाहर से लाकर फेंका गया, या फिर यहीं हुई हत्या?

आश्चर्यजनक ढंग से महिला की लाश के पास मिली नोटों की गड्डियों ने मामले को उलझा दिया है। महिला का शव खदान के पानी में मिलने से यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि, उसे जानबूझकर इस स्थान पर डाला गया हो सकता है। फिलहाल, पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि ये नोट किसके थे और क्या महिला के साथ किसी प्रकार का अपराध हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story