Delhi Elections 2025: दिल्ली में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, 5 को वोटिंग, केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और आतिशी समेत 699 उम्मीदवार है मैदान में

Delhi Assembly Election 2025 campaign last day today at 5 pm 699 candidates including arvind Kejriwal bjp candidate Pravesh Verma and cm Atishi are in the fray
X
दिल्ली चुनाव 2025।
दिल्ली में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। जिसके सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है और अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है। आज यानी शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा और 5 फरवरी को वोटिंग होगी। इसके बाद आठ फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज सभी राजनीतिक ताकत झोंक देंगे और सभी 70 विधानसभा सीटों पर जनसभाएं करेंगे।

ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: राहुल गांधी का केजरीवाल को चैलेंज, बोले- दिल्ली के लोगों को जो बदबूदार पानी पिला रहे हैं, एक गिलास पीकर दिखाएं

दरअसल, दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल , सीएम आतिशी, बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के संदीप दीक्षित समेत 699 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सत्ता में आने का दावा कर रही है। वहीं बीजेपी अपने 27 साल के वनवास को खत्म करने के लिए पूरी ताकत के साथ लगी हुई है। इसके अलावा कांग्रेस भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आ रही है। कांग्रेस और आप ने जहां सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए है। वहीं बीजेपी ने 68 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। जबकि, दो सीटें अपनी सहयोगी दलों को दी है।

वोटिंग के लिए बनाए गए हैं 2,696 मतदान केंद्र

अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में वोटिंग के लिए 2,696 मतदान केंद्र पर 13,766 बूथ बनाए गए हैं। सोमवार से बूथों पर तैयारी शुरू हो जाएंगी और चुनावी अधिकारी मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण करना शुरू कर देंगे। इसके बाद 5 फरवरी की सुबह से वोटिंग शुरू हो जाएगी। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनमें से नई दिल्ली सीट में 23 और जनकपुरी में 16 उम्मीदवार मैदान हैं। ऐसे में इन दोनों विधानसभा सीटों पर मतदान के दिन दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। इसके अलावा पुलिस की ओर से भी पूरी तैयारी कर ली गई है और सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Haryana Holiday: हरियाणा में 5 फरवरी को छुट्टी घोषित, प्राइवेट कंपनियों को भी नायब सैनी सरकार का आदेश, जानिए क्यों लिया गया फैसला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story