Delhi Elections 2025: राहुल गांधी का केजरीवाल को चैलेंज, बोले- दिल्ली के लोगों को जो बदबूदार पानी पिला रहे हैं, एक गिलास पीकर दिखाएं

Delhi Elections 2025 Rahul Gandhi challenge to Arvind Kejriwal says Show the water you are giving to national capital by drinking a glass of it
X
राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दिया चैलेंज।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले वो पानी पीकर दिखाएं, जो दिल्ली के लोगों के घरों में सप्लाई किया जा रहा है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के चुनावी प्रचार का आखिरी दौर पीने के पानी पर जाकर थम गया है। अरविंद केजरीवाल ने जहां यमुना के पानी में जहर का मुद्दा उठाया। जिसके बाद उन्हें इलेक्शन कमीशन तक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी ने केजरीवाल को चैलेंज कर दिया है कि वो पहले उस पानी को पी लें, जो दिल्ली के लोगों के घरों में सप्लाई हो रहा है।

दरअसल, राहुल गांधी रविवार को दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ के समर्थन में वोट डालने की लोगों से अपील की। इस दौरान उन्होंने एक बोतल दिखाते हुए लोगों से कहा कि ये देखिए ये आपके पीने का पानी है, इसमें बदबू आ रही है। अरविंद केजरीवाल जी वायदा किया था कि पांच साल के अंदर दिल्ली का पानी साफ कर दूंगा। यमुना में जाकर नहाऊंगा और यमुना का पानी पीऊंगा। केजरीवाल जी दिल्ली का पानी पी लीजिए, एक गिलास पी लीजिए। फिर देखते हैं क्या होता है। अस्पताल में मिलेंगे आपसे।

ये भी पढ़ें- सोनभद्र में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार और ट्रेलर की टक्कर; महाकुंभ जा रहा छत्तीसगढ़ का परिवार खत्म

शीश महल को लेकर भी साधा निशाना

राहुल गांधी ने शीश महल को लेकर भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि मैं गरीबों की राजनीति करूंगा, मैं कमजोर वर्गों की राजनीति करूंगा। वैगन आर में आए स्वैटर पहनकर खंभे पर चढ़ गए और फिर खंभे से उतरे और सीधा शीश महल के अंदर गए। राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ दिल्ली के गरीब लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है और दूसरी तरफ झूठे वादे कर सत्ता में आए केजरीवाल शीश महल में बैठकर अपनी टीम के साथ करोड़ों का भ्रष्टाचार करते हैं।

आज थम जाएगा दिल्ली में चुनाव प्रचार

बता दें कि दिल्ली में आज यानी 3 फरवरी को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, जो शाम तक थम जाएगा। इसके बाद 5 फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। वोटिंग से पहले राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल को घेरने में लगे हुए हैं और उन पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा था कि वह पीएम मोदी से भी ज्यादा झूठे हैं और लोगों से झूठे वादे करके ही दिल्ली की सत्ता में आए हैं।

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Today: हरियाणा के 14 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, कुरुक्षेत्र और पानीपत समेत इन हिस्सों में छाया घना कोहरा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story