LPG Cylinder Explosion: दिल्ली के कृष्ण विहार में सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा, 24 साल की एक महिला की मौत

Gas cylinder blast
X
गैस सिलेंडर ब्लास्ट
दिल्ली के कृष्ण विहार इलाके के क्यू-ब्लॉक में स्थित आरडी पब्लिक स्कूल के पास एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

Delhi Krishna Vihar News: दिल्ली के कृष्ण विहार इलाके में आरडी पब्लिक स्कूल के पास क्यू-ब्लॉक में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली अग्निशमन सेवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह सिलेंडर फटने की कॉल मिलने पर दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

विस्फोट से घर का आधा हिस्सा ढहा, एक महिला की मौत

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घर का आधा हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 24 साल की महिला रजनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई। झुलसी महिला का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

अग्निशमन सेवा ने किया हालात पर काबू

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट की असल वजह की जांच की जा रही है। वहीं, इस दुर्घटना के बाद से क्षेत्र में खौफ का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के घरों में कंपन महसूस हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story