BJP Sankalp Patra Part 2: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा आज जारी करेगी संकल्प पत्र पार्ट 2, युवाओं को लेकर कर सकती है बड़े वादे

The next Chief Minister of Delhi will be selected from these 10 newly elected MLAs!, met JP Nadda
X
जेपी नड्डा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज यानी बुधवार को संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी करेगी। जिसमें युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी पूरी ताकत से साथ जुटी हुई है और अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए बडे़-बड़े चुनावी वादे किए जा रहे हैं। जिसके चलते बीजेपी आज अपने संकल्प पत्र का पार्ट 2 (BJP Sankalp Patra Part 2) जारी करेगी। इससे पहले बीजेपी ने 17 जनवरी को अपने संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी किया था। जिसमें गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये देने का बड़ा वादा भी शामिल था।

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Today: हरियाणा में कल होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

दरअसल, बीजेपी अपने पार्ट वन संकल्प पत्र में महिलाओं, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, गरीब लोगों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए बड़े वादे कर चुकी है। ऐसे में संकल्प पत्र पार्ट 2 में युवाओं और छात्रों के लिए कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है। खबरों की मानें, तो बीजेपी युवाओं के लिए कॉलेज शिक्षा के लिए लोन की गारंटी देने का वादा कर सकती है। इसके अलावा बीजेपी दिल्ली में 10 नए बड़े कॉलेज और कई स्कूल खोलने का भी वादा कर सकती है। वहीं बस और मेट्रो में युवाओं के लिए किराए में छूट देने का वादा भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- तो फिर लाड़ली बहनों को हर महीने 10 हजार रुपए कब मिलेंगे?

बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट वन में ये वादे थे शामिल

-भाजपा के सत्ता में आने पर महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपए हर महीना दिए जाएंगे।

-दिल्ली में गरीब महिलाओं को 500 रुपये सिलेंडर सब्सिडी दी जाएगी।
-दिल्ली में हर साल होली और दिवाली पर 1 सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
-महिलाओं के लिए 6 पोषण किट और गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये देने का वादा किया है।
-इसके अलावा पहली कैबिनेट में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। इससे दिल्ली के लोगों को पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर दिया जाएगा।
- दिल्ली में 60 से 70 साल के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी जाएगी।
-70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए पेंशन मौजूदा 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दी जाएगी।
-झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए अटल कैंटीन योजना शुरू की जाएगी। जिसमें केवल 5 रुपये में भोजन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2024: बीजेपी पर बरसे केजरीवाल, कमल का बटन मत दबाना, वरना सब मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story