Haryana Weather Today: हरियाणा में कल होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

Haryana Weather Update Winter has disappeared in state mausam will remain clear from today till February 15
X
हरियाणा के मौसम की जानकारी।
हरियाणा में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

Haryana Weather Today: हरियाणा में पिछले दो दिनों से तेज धूप निकल रही है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दोपहर के समय गर्म कपड़े पहनने का मन नहीं कर रहा है। प्रदेश में आज यानी मंगलवार को भी मौसम ऐसे ही रहने वाला है। सभी जिलों में सुबह सात बजे से ही धूप निकली हुई है। जिससे मौसम में ठिठुरन कम है और लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है।

दरअसल, आईएमडी चंडीगढ़ का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इसलिए सभी 22 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। किसी भी जिले में कोल्ड डे या घने कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया है। प्रदेश में आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि, बुधवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार सुबह से ही प्रदेश में बादल छाएं रहेंगे और तेज हवा के साथ बारिश होगी।

ये भी पढ़ें- ट्रंप का धमाकेदार आगाज

कल इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद,रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, भिवानी और चरखीदादरी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इन 16 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। जिसके चलते मौसम विभाग ने सावधान रहने को कहा है। वहीं प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather: दिल्ली में आज फिर तेज धूप सर्दी में कराएगी गर्मी का अहसास, कल बारिश के बाद बदलेगा मौसम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story