BJP Sankalp Patra Controversy: बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर छिड़ी बहस, गर्भवती महिलाओं को 30 हजार रुपए देने पर विवाद

bjp sankalp patra controversy on social media 21 thousand rupees for pregnant ladies
X
भाजपा संकल्प पत्र में गर्भवती महिलाओं को 30 हजार रुपए देने पर बवाल।
BJP Sankalp Patra: आज भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। इसमें गर्भवती महिलाओं को 30 हजार रुपए देने की भी बात कही गई। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। लोग इस योजना को लेकर आपत्ति जता रहे हैं।

BJP Sankalp Patra: आज भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र का पहला चरण जारी कर दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह, होली दीपावली के अवसर पर साल में दो फ्री सिलेंडर, गरीब परिवारों को LPG सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी, 60 से 70 साल के बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन, 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को 3000 रुपए और दिव्यांग व विधवाओं को 300 रुपए देने का ऐलान किया है। साथ ही दिल्ली की गर्भवती महिलाओं को 6 पौष्टिक आहार किट और 30 हजार रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया गया है।

गर्भवती महिलाओं को 30 हजार रुपए प्रति माह देने पर छिड़ी बहस

हालांकि गर्भवती महिलाओं को 30 हजार रुपए प्रति माह देने के मामले में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर भाजपा के संकल्प पत्र के पहले चरण को लेकर पोस्ट शेयर किया। यहां लोगों ने भाजपा के इस कदम को गलत बताते हुए कमेंट किया।

ये भी पढ़ें: AAP के बाद कांग्रेस ने किए चुनावी वादे, फ्री बिजली और राशन का ऐलान, 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

लोगों ने पोस्ट शेयर कर जताई आपत्ति

चंद्र मोहन पराशर ने कमेंट करते हुए लिखा 'आठ-दस बच्चे पैदा करने वालों को हर बच्चे पर 30 हजार मिलेंगे, एक तरफ आबादी बढ़ाकर सत्ता और जमीनों पर कब्जा करा, दो दूसरी तरफ बच्चों के पैदा होने से पहले ही 30 हजार दे दो, हमारे हथियार से हमारा ही गला कटवाया जा रहा है।' वहीं पिंटू कुमार नाम के अकाउंट से लिखा गया कि 'देश केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बिल की मांग कर रहा है और आप लोग गर्भवती महिलाओं को 30 हजार रुपए देने का वादा कर रहे हैं।'

Social Media Comments
सोशल मीडिया कमेंट्स।

वहीं मुकेश दयाल नामक युवक ने लिखा कि 'हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की महिलाओं का क्या कसूर है, जो उन्हें 1500 रूपया महीने भी नहीं दिए जा रहे। क्या इन प्रदेशों की महिलाओं ने भाजपा को वोट नहीं दिया। अगर इस तरह से देखा जाए, तो भाजपा इन राज्यों की महिलाओं के साथ घोर अन्याय कर रही है।'

जनसंख्या नियंत्रण बिल लाने की मांग

Social Media Comments
सोशल मीडिया कमेंट्स।

वहीं आलोक शर्मा नाम के शख्स ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि 'जनसंख्या नियंत्रण बिल लाने की जगह गर्भवती महिलाओं को तीस हजार दोगे, तो हर नौ महीने बाद महिलाएं गर्भवती हो जाएंगी। ये तो घर चलाने की अच्छी स्कीम है, यही काम करेंगे।' गोपाल सनातनी अकाउंट से भी यही बात लिखकर पोस्ट कर नाराजगी जताई गई।

30 हजार की जगह 21 हजार की गई धनराशि

बता दें कि जेपी नड्डा ने गर्भवती महिलाओं को छह पौष्टिक आहार और तीस हजार रुपए देने का वादा किया था। हालांकि इसे थोड़ी देर बाद बदलकर 21 हजार रुपए कर दिया गया। हालांकि आम जनता को भाजपा के संकल्प पत्र में ये वादा ठीक नहीं लग रहा और लोग भाजपा के इस कदम को लेकर नाराजगी जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी: महिलाओं, गरीबों, बुजुर्गों और झुग्गीवासियों के लिए कई बड़े ऐलान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story