Delhi Assembly Election 2025: संकल्प पत्र बनाने के लिए दिल्लीवासियों का फीडबैक लेगी बीजेपी, हर विधानसभा क्षेत्र को कवर करेगी 14 वैन

Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। बीजेपी भी इस बार चुनाव के लिए जोरों शोरों से काम कर रही है। चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को भाजपा ने पंडित पंत मार्ग पर स्थित प्रदेश इकाई मुख्यालय में चुनाव कार्यालय खोल दिया। बीजेपी इस बार दिल्ली की जनता के फीडबैक के आधार पर अपना संकल्प पत्र तैयार करने वाली है, जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए भेजे जाने वाले वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है।
जनता के फीडबैक पर BJP बनाएगी संकल्प पत्र
अपने चुनाव अभियान को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी ने 14 जिलों के लिए संकल्प पत्र वैन को रवाना किया है। ये सभी वैन 14 अलग-अलग जिलों में जाएंगी। जिसके लिए हर जिला अनुसार एक इंचार्ज बनाया गए हैं जो वैन में मौजूद रहेंगे। लोग अपना सुझाव वैन में रखी सुझाव पेटी में डाल सकेंगे। जिसके आधार पर विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी। बैजयंत पांडा ने कहा कि यह सुधाव वैन दिल्ली के कोने-कोने में जाएगी और फिर जनता के सुझाव पर पार्टी अपना संकल्प पत्र बनाएगी।
'सुझाव पेटिका में आने वाली समस्याओं का करेंगे समाधान'
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जनता के सुझावों के रूप में दिल्ली का जो दर्द सुझाव पेटिका में आएगा, उसका समाधान हम करेंगे। दिल्ली के लोग दिल्ली के लोग आप की सरकार से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बड़े-बड़े वादे करने के बाद भी बुरी तरह से विफल रही है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि इस बार भाजपा वापस सत्ता में आएगी। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में अगर नल खोलेंगे जो गंदे पानी, सड़कों की जंजर जैसी हालत और जगह-जगह कूड़े के पहाड़ दिखाई दे रहे हैं। जिसके कारण अब दिल्ली के लोग परिवर्तन करना चाहते हैं।
'दिल्ली का दिल आज छलनी हो गया'
इस दौरान वहां मौजूद दिल्ली की सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि आज दिल्ली का दिल छलनी हो गया है क्योंकि केजरीवाल ने उन वादों को कभी पूरा नहीं किया, जिन वादों के साथ वह सत्ता में आए थे। उन्होंने कहा कि मां यमुना को साफ करने की बात अरविंद केजरीवाल ने की थी लेकिन जब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने यमुना में डुबकी लगाई तो वह बीमार हो गए। इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी पत्नी, राज्य चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, दिल्ली की सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल व अन्य लोगों के साथ हवन किया।
ये भी पढ़ें: बीजेपी के नारे पर अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार, बोले- जिसका डर था वही हुआ
