Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी के नारे पर अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार, बोले- जिसका डर था वही हुआ

arvind kejriwal
X
केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया हमला कराने का आरोप।
बीजेपी के नारे को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि जिसका डर था, वही हुआ। अगर बीजेपी को वोट दिया तो AAP ने 10 सालों में जो काम किया है, वो बीजेपी बंद कर देगी।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होना है। जहां बीजेपी ने आगामी चुनाव को लेकर 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे ...नारा दिया है। उसी पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा कि जिसका डर था, वही हुआ... ।

दरअसल, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी ने नारा दिया है, बदल के रहेंगे। जिसका डर था, वही हुआ...मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको (BJP) वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये (BJP) लोग बंद कर देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आज इन्होंने (बीजेपी) अधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानि 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी, हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे, महिलाओं का फ्री बस सफर बंद हो जाएगा। सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा। ऐसे में दिल्ली के लोग बहुत सोच समझ ही वोट दें। इन्होंने (बीजेपी)ने अपनी मंशा साफ कर दी है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा को लेकर बीजेपी ने शनिवार को भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया और इस दौरान बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए नारा दिया है। जिसमें बीजेपी ने कहा अब नहीं सहेंगे...बदलकर रहेंगे। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और बांसुरी स्वराज मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- PM मोदी को जान से मारने की धमकी: कहा- प्रधानमंत्री को बम से उड़ा दूंगा; पुलिस जांच में राजस्थान का निकला नंबर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story