YHAI के सदस्यों का दौरा: 23 से 26 फरवरी तक महाकुंभ स्नान और विंध्यवासिनी मंदिर का किया दर्शन 

Youth Hostel Association of India,  Korba, Chhattisgarh News In Hindi,  Vindhyavasini temple, Mahakumbh bath
X
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कोरबा इकाई के सदस्यों ने चार दिवसीय दौरा किया। इस दौरान महाकुंभ में स्नान और विंध्यवासिनी मंदिर दर्शन का किया। 

उमेश यादव - कोरबा। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कोरबा इकाई के सदस्यों ने चार दिवसीय दौरा किया। इस दौरान महाकुंभ में स्नान और विंध्यवासिनी मंदिर दर्शन का किया। यह आयोजन 23 से 26 फरवरी तक रहा। कार्यक्रम आयोजन प्रदेश अध्यक्ष संदीप सेठ के नेतृत्व में किया गया।

Youth Hostel Association of India

कोरबा से प्रयागराज तक मिर्ज़ापुर और वापसी की यात्रा 2x2 बस से की गई। सदस्य बहुत खुश थे क्योंकि यह पहला मौका था, धार्मिक यात्रा जो इकाई द्वारा आयोजित किया गया था। प्रतिभागी 8 वर्ष से 75 वर्ष तक सभी आयु वर्ग के थे। सदस्यों ने बस के अंदर ही परिचय अपना दिया। इसके साथ ही अंताक्षरी, एकल गीत, इनडोर गेम खेल और प्रमाणपत्र वितरण किया। होली डिप सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। सभी सदस्य दोनों स्थानों पर जाकर प्रसन्न हुए।

Youth Hostel Association of India

ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम कोषाध्यक्ष पीएल मिरेंद्र, सचिव राहुल गुप्ता, कल्पना सेठ, सुभाष पांडा,रीना मिश्रा, रोली, शिव कुमारी, संकल्प, संदीप पाल, न्यूटन पति, सुरश्री, रश्मी, डॉ. निशांत, डॉ. वान्या त्रिपाठी, मन्नू शर्मा, दीपा, निशा, मोहिता, वेदांत, अनुजा विशेष सहयोग रहा है। कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, भिलाई और रायपुर से लगभग 35 सदस्य शामिल हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story