विश्व आदिवासी दिवस : मुख्यमंत्री साय ने ट्वीट कर दी बधाई, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

Chief Minister Vishnudev Sai
X
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सीएम साय ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सीएम साय ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में सदियों से सदैव तल्लीन, प्रकृति के सच्चे सेवक आदिवासी भाई-बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आप सभी सदियों से प्रकृति की उपासना करते, सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखते आ रहे हैं एवं हमारी स्वर्णिम इतिहास की धरोहर का परचम थामे हुए हैं। राष्ट्र और समाज के उत्थान में आप सभी आदिवासी भाई-बहनों की महती भूमिका है।

हमारी सरकार गौरवशाली आदिम संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन और आदिवासियों की खुशहाल जिंदगी, उनकी प्रगति के लिए निरंतर कार्यरत है।

पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं।

cm tweet

आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम साय

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम इनडोर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे आयोजित है। विश्व आदिवासी दिवस पर समाज के लोगों से भेंट करेंगे। सीएम साय शाम 5 बजे बेमेतरा के नयापारा के लिए रवाना होंगे। शाम 6.30 बजे बेमेतरा से रायपुर लौटेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story