गोदाम में लगी भीषण आग : बारदाना जलकर खाक, भाजपा की स्वागत रैली में फटाके फोड़ने के दौरान हुआ हादसा

बिलासपुर में भाजपा की स्वागत रैली के दौरान बारदाना गोदाम में भीषण आग लग गई। जीत की जश्न में फटाके फोड़ते समय यह घटना हुई।

Updated On 2025-02-16 10:38:00 IST
भाजपा की स्वागत रैली के दौरान बारदाना गोदाम में लगी भीषण आग

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बारदाना गोडाउन में भीषण आग लग गई। इस दौरान छत में रखा बारदाना जलकर खाक हो गया। निकाय चुनाव में जीत की जश्न के दौरान पटाखा फोड़ते समय आग लगी। यह घटना भाजपा के स्वागत रैली के दौरान हुई। वहीं घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया। पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। जहां से निकाय चुनाव में जीत के बाद भाजपा की स्वागत रैली निकल रही थी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हो रही थी। तभी फटाके फोड़ते समय चिंगारी गोदाम में चली गई। जिसके कारण भीषण आग लग गई। इस दौरान गोदाम के छत में रखा हुआ बारदाना जलकर खाक हो गया।

इसे भी पढ़ें...निकाय चुनाव में आए गजब नतीजे : दो प्रत्याशियों को मिले समान वोट

स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू 

आग लगने के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई। लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए आगे बुझाने की कोशिश करते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Similar News

सांसद बृजमोहन की याचिका पर सुनवाई: हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, 12 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी: नशे में धुत चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, घटना के बाद से फरार

धरसींवा में छापा: 200 क्विंटल अवैध धान जब्त, राइस मिल सील

चाइनीज मांझे पर सख्ती: दुकानों से जब्ती, जुर्माना भी लगाया

सूरजपुर के उमापुर धान खरीदी केंद्र में बवाल: तौल को लेकर किसान और हमालों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल