जंगली सूअर के हमले से ग्रामीण की मौत : तेन्दूपत्ता तोड़ने गया था ग्रामीण, अचानक विशालकाय सूअर ने कर दिया हमला

wild boar
X
जंगली सूअर
मोहला-मानपुर वनांचल क्षेत्र है। इन दिनों तेंदूपत्ता तोड़ने का सीजन चल रहा है। इस इलाके में जंगली सूअरों की खासी तादात है।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह तेन्दूपत्ता तोड़ रहे एक संग्राहक पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। सूअर का हमला इतना खतरनाक था कि, ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है। चार दिन के भीतर मोहला-मानपुर क्षेत्र में जंगली सूअर के हमले की यह दूसरी घटना है, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष कर रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक औंधी क्षेत्र के हालेपायली के रहने वाले रामसिंग गावड़े तेन्दूपत्ता तोडऩे के लिए रोज की तरह सुबह घर से निकला हुआ था।जंगल में पत्ता तोड़ाई के दौरान लगभग 9 बजे के आसपास एक जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बीते चार दिनों के भीतर जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान किसी संग्राहक की मौत और घायल होने की यह दूसरी घटना है।

station

मेडिकल कालेज में चल रहा है घायल का इलाज

इससे पहले मोहला-मानपुर-अंबागढ चौकी जिले में जंगली सूअर के हमले से हेरकुटुम निवासी शिवचरण कुंजाम गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story