विभाग ने नहीं कराई नीलामी : ग्रामीणों ने एक करोड़ में बेच दिया रेत घाट, मचा हड़कंप

Village Gaurbhat, Sand Mine, Illegal Auction, Administration Mineral Department
X
गांव की बस्ती में रहने वाले कथित लोगों ने रेत खदान की नीलामी की बैठक
आरंग जिले के ग्राम गौरभाट की रेत खदान को अवैध रूप से नीलामी करने का मामला सामने आया है। गांव की बस्ती में रहने वाले कथित लोगों ने खदान की नीलामी के लिए बैठक बुलाई थी।

रायपुर। आरंग जिले के ग्राम गौरभाट की रेत खदान को अवैध रूप से नीलामी करने का मामला सामने आया है। गांव की बस्ती में रहने वाले कथित लोगों ने खदान की नीलामी के लिए बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कई लोगों ने बढ़- चढ़कर बोली भी लगाई। सबसे ज्यादा एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगाने वाले को इस खदान का ठेका भी दे दिया गया। इधर खदान की नीलामी की सूचना मिलने पर प्रशासन एवं खनिज विभाग के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया से इसकी जानकारी उन्हें मिली है। अगर इस तरह की कोई नीलामी की गई, तो यह अवैध है और ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नीलामी बैठक का वीडियो वायरल

गांव में रेत खदान की नीलामी करने का एक विडियो वायरल हुआ है। इस विडियो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। इस विडियो में एक व्यक्ति मॉइक से नीलामी की प्रक्रिया का संचालन करता भी दिखाई दे रहा है। इस विडियो को गांव के ही किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया में वायरल किया है, जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार गौरभाट रेत खदान की नीलामी के लिए ऊंची बोली लगवाई गई है। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को खदान का ठेका दिया गया है। कोई भी रेत खदान की नीलामी का काम खनिज विभाग द्वारा किया जाता है, लेकिन गांव के लोगों ने अवैध रूप से ही रेत खदान की नीलामी कर दी है।

सोशल मीडिया से पता चला

आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला ने बताया कि गौरभाट रेत खदान की नीलामी की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है। इस संबंध में खनिज विभाग के अफसर को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच और कार्रवाई विभाग करेगा।

जांच कराएंगे

कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में नीलामी का विडियो सही पाया गया, तो कार्रवाई भी की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story