शाह का दौरा तय : 4 अप्रैल को आएंगे रायपुर, 5 को बस्तर पंडुम के समापन समारोह में होंगे शामिल

home minister amit shah
X
गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। 4 अप्रैल को देर शाम रायपुर पहुंचेंगे। 5 तारीख को बस्तर जाएंगे।

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। 4 अप्रैल को देर शाम रायपुर पहुंचेंगे। 5 तारीख को बस्तर जाएंगे। वहां पर मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे।

बता दें कि, 3 अप्रैल को बस्तर पंडुम का आगाज होगा। कार्यक्रम के पहले दिन कुमार विश्वास ‘बस्तर के राम’ कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। गृहमंत्री शाह ‘बस्तर पंडुम’ समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद संभाग के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। फिर उनके साथ भोजन करेंगे।

जवानों से मिलेंगे शाह

इसके बाद वे जवानों के साथ बैठक करेंगे। हाल ही में हुए मुठभेड़ में मिली सफलता के बाद विभिन्न रणनीतियों पर भी चर्चा हो सकती है। गृहमंत्री शाह रायपुर वापसी के बाद वहां पर भी बड़ी प्रशासनिक बैठक लेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story