मां दंतेश्वरी के दर पर गृहमंत्री : अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ की पूजा-अर्चना 

Union Home Minister Amit Shah, Chaitra Navratri, Worshiped Maa Danteshwari
X
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बस्तर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी की पूजा- अर्चना की। उनके साथ सीएम साय और कई मंत्री भी मौजूद रहे। 

रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ बस्तर अंचल की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

रायपुर में होगी बड़ी समीक्षा बैठक

वहीं शाम लगभग पौने छह बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित रायपुर पहुंच गए। रायपुर के निजी होटल में नक्सल मामलों को लेकर करेंगे बड़ी बैठक। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा के अलावा आईबी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक मौजूद रहेंगे। नक्सलवाद के सफाये को लेकर नई रणनीति बन सकती है। पिछले सवा साल में नक्सल मोर्चे में मिली सफलता की भी समीक्षा होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story