नर दंतैल हाथी की मौत : लाश मिलने से वन विभाग में हड़कंप, पीएम रिपोर्ट से होगा कारण का खुलासा

tusker elephant, body found, Pratappur, Surajpur, forest department, chhattisgarh news 
X
जंगल में मिला दंतैल हाथी का शव
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा में नर दंतैल हाथी का शव मिलने से वन अमले में हड़कंप मच गया है। फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है। 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा में नर दंतैल हाथी का शव मिलने से वन अमले में हड़कंप मच गया है। मृत हाथी की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है। हाथी की मौत के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल वन अमला मामले की जांच में जुट गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा में नर दंतैल हाथी का शव मिला। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डीएफओ, एसडीओ और रेंजर्स की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

जंगल में ही दफनाया जाएगा शव

वन अमले की टीम आशंका जता रही है कि, दो हाथियों के बीच आपसी संघर्ष हुआ होगा, जिसमें एक हाथी की मौत हो गई। हलांकि, सटीक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को जंगल में ही दफनाया जाएगा।

पैकिन जंगल में मिला तेंदुए का शव

वहीं सारंगढ़ जिले में एक तेंदुए की लाश मिली है। बरमकेला के पैकिन जंगल में तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है। करंट तार की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग ने बड़ी लापरवाही बरतते हुए मामले को छुपाये रखा था। जिसके बाद मामले में बीटगार्ड मनमोहन बरिहा को सस्पेंड किया गया है। फरवरी 2024 में बाघ की भी मौत हुई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story