आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का उद्घाटन :  जनजातीय गौरव दिवस पर सीएम साय के हाथों हुआ आगाज, देखिए LIVE 

रायपुर में दो दिवसीय अंतरराज्यीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ सीएम साय के हाथों हो गया है। 

Updated On 2024-11-14 13:44:00 IST
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आगाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के हाथों गुरुवार की दोपहर साइंस कॉलेज मैदान में आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का आगाज हो गया है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम समेत तमाम मंत्रीगण मौजूद हैं। Full View

पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार देंगे लोक नृत्य की प्रस्तुति 

14-15 नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय आदिवासी नृत्य उत्सव में शामिल होने पहुंचे कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। असम के कलाकार रेट-किनॉन्ग और अरुणाचल प्रदेश का दल गेह पदम ए ना-न्यी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। असम के कारबी जनजाति के लोक नृत्य रेट-किनॉन्ग में वहां की आदिम कृषि परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाता है। अरुणाचल प्रदेश के आदि जनजाति के लोक नृत्य गेह पदम ए ना-न्यी में परंपरागत रूप से सूत कातने और बुनकरों के रूप में महिलाओं की अहम भूमिका को रेखांकित किया जाता है।

Similar News

एकलव्य विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी दबिश: अपर कलेक्टर को बच्चों ने बताया अपना दर्द, कार्रवाई की मांग

लामनी बर्ड पार्क में पहुंच रहे नए मेहमान: बुद्धिमान ब्लू गोल्ड मकाऊ और नकल करने में माहिर अफ्रीकन ग्रे पैरट्स

धर्मांतरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाने: बोले- पुलिस प्रशासन ध्यान दे, वरना हम लोग बरतेंगे सख्ती