CG की संक्षिप्त खबरें [26 March] : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई की दबिश, बेंगलुरु में आज शुरू होगा छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर समिट 

cg latest news
X
आज की बड़ी खबरें
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई ने दबिश दी। बेंगलुरु में आज छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर समिट होगा। उद्योगपतियों और निवेशकों से बात होगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई की दबिश

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई ने दबिश दी। सीबीआई की टीम रायपुर-भिलाई दोनों जगह पहुंची है। मामले में कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, भाजपा की मोदी सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई को भेजा है।

बेंगलुरु में आज शुरू होगा छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर समिट

बेंगलुरु में आज छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर समिट होगा। उद्योगपतियों और निवेशकों से बात होगी। कल देर रात मुख्यमंत्री बेंगलुरु के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम के माध्यम से नई उद्योग नीति के विषय में उद्योगपतियों को जानकारी देंगे। इससे पहले दो राज्यों में इन्वेस्टर समिट का कार्यक्रम हो चुका है। जिसमें एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर सहमति बन चुकी है। आज सुबह 11:00 बजे से छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम शुरू होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story