CG की संक्षिप्त खबरें [28 FEB] : विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन, बिलासपुर दौरे पर मुख्यमंत्री साय, प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

CG LATEST NEWS
X
आज की बड़ी खबरें
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने विभागों से जुड़े के प्रश्नों का उत्तर देंगे। प्रश्नकाल में डिजीटल अरेस्ट और अस्पतालों में डाक्टरों की कमी का मुद्दा गूंजेगा। मंत्री ओपी चौधरी 2024-25 का छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण सदन पटल पर रखेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। विधायक अनुज शर्मा, आबादी क्षेत्र में गौरी गणेश कंपनी द्वारा मुख्य द्वार बनाए जाने को लेकर उद्योग मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। नवा रायपुर में वृक्षारोपण में अनियमितता को लेकर कुंवर सिंह निषाद मंत्री ओपी चौधरी का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक धर्मजीत सिंह, रिकेश सेन, हर्षिता स्वामी बघेल द्वारा अशासकीय संकल्प लाया जाएगा।

बिलासपुर दौरे पर मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। बिलासपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे विधानसभा सत्र में मौजूद होंगे। इसके अलावा राजधानी के निजी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे

प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज राजीव भवन में होगी। निकाय चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story