CG की बड़ी खबरें : लगभग 2 लाख शिक्षक हड़ताल पर, डॉक्टर ने ठगे 200 करोड़, रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा पर्चा 

छत्तीसगढ़ के करीब 1 लाख 80 हजार शिक्षक गुरुवार को सामूहिक छुट्टी लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमके खंडूजा के उपर 200 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

गुरुवार की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के लगभग 2 लाख शिक्षक हड़ताल पर

छत्तीसगढ़ के करीब 1 लाख 80 हजार शिक्षक गुरुवार को सामूहिक छुट्टी लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। शिक्षक वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, समयमान, पदोन्नति, पेंशन समेत अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे। वहीं शिक्षकों के एक साथ हड़ताल पर चले जाने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले होगा। पढ़िए पूरी खबर...

डॉक्टर ने ठगे 200 करोड़

छत्तीसगढ़ के भिलाई में अपोलो BSR अस्पताल की शुरुआत करने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमके खंडूजा के उपर 200 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। आरोप है कि, वह BSP के रिटायर कर्मचारियों को अधिक ब्याज का लालच देकर उनसे BSR हेल्थ वेंचर में लाखों रुपए इन्वेस्ट कराता था। फ़िलहाल रूंगटा से 19 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में वह जेल में बंद है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। आज गुरुवार को पूर्व सीएम भूपेश और पीसीसी चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल किया। इसी दौरान एक वीडियो सामने में आया है। जहां प्रचार वाहन पर चढ़ने के लिए भूपेश बघेल ने दीपक बैज की तरफ हाथ बढ़ाया तो उन्होंने इनकार कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...

प्रशासन की वादाखिलाफी से नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

धूल भरी सड़क से राहत दिलाने का लिखित आश्वासन देने के बाद भी सड़क मरम्मत नहीं होने से नाराज नगरवासियों ने फिर एक बार सड़क जाम कर दिया। नगरवासियों ने प्रशासन और नेशनल हाईवे के अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। पढ़िए पूरी खबर...

दाबेली वाले ने आटो चालक को मारा चाकू

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा aरोड रेलवे स्टेशन के बाहर एक आटो चालक और दाबेली बेचने वाले में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि, दाबेली बेचने वाले ने आटो चालक पर चाकू चला दिया। चाकू आटो वाले के गले पर लगा, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story