CG की बड़ी खबरें: एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने युवक का घर फूंका,चालक ने पी शराब और लहराने लगा ट्रक

नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में जादू टोना के शक में 5 लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या के शक में गांव वालों ने मिलकर एक परिवार को जलाने की कोशिश की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

रविवार की बड़ी खबरें

एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में जादू टोना के शक में 5 लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। घटना को अंजाम गांव के ही 5 लोगों ने दिया है। कोंटा थाना क्षेत्र के इतकल गांव में रविवार सुबह 11 बजे लाठी और डंडों से पीटकर 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। पढ़िए पूरी खबर...

ग्रामीणों ने युवक का घर फूंका

कवर्धा जिले में बड़ा बवाल मच गया है। जिले के लोहारीडीह गांव में एक परिवार को गांव वालों ने मिलकर जलाने की कोशिश की है। दरअसल एक युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली, जिसके बाद ग्रामीणों ने एक परिवार पर युवक की हत्या के शक में दूसरे युवक के घर में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी अभिषेक पल्लव को बंधक बनाने की कोशिश ग्रामीणों ने की और धक्का मुक्की की है। अब गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। गांव के 40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

चालक ने पी शराब और लहराने लगा ट्रक

बलौदाबाजार जिले में एक ट्रक चालक नशे में धुत होकर लापरवाही से ट्रक चला रहा था। इससे उसने अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल दी थी। लोगों ने किसी तरह उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story