कवर्धा में बवाल : युवक का शव मिलने के बाद लोगों ने एक ग्रामीण का घर फूंक डाला, एसपी को गांव में घुसने से रोका

Angry villagers burnt the house
X
आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका घर
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक युवक काशव मिलने के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। लोगों ने एक ग्रामीण का घर जला दिया। एसपी के साथ भी बदसलूकी की खबर है।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा बवाल मच गया है। जिले के लोहारीडीह गांव में एक परिवार को गांव वालों ने मिलकर जलाने की कोशिश की है। दरअसल एक युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली, जिसके बाद ग्रामीणों ने एक परिवार पर युवक की हत्या के शक में दूसरे युवक के घर में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी अभिषेक पल्लव को बंधक बनाने की कोशिश ग्रामीणों ने की और धक्का मुक्की की है। अब गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। गांव के 40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव की है। बताया जा रहा है कि, गांव के एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के शक में गांव के ही एक युवक आरोपी मानकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया। इधर, इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके के लिए एसपी अभिषेक पल्लव रवाना हुये। यहां गुस्साएं ग्रामीणों ने एसपी को गांव के अंदर आने से रोका और उनके साथ धक्का मुक्की भी की। मौके के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है।

इसे भी पढ़ें : जादू- टोने के नाम पर एक और कांड : एक ही परिवार के 5 लोगों की पीट-पीट कर हत्या, गांव में भारी फोर्स तैनात

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story