पंचायत चुनाव : नामांकन दाखिले के अंतिम दिन दिखी भारी गहमा-गहमी, नेताओं ने कहा- नाराज कार्यकर्ताओं को जल्द मनाया जाएगा

Nomination filing
X
भाजपा- कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ता
बलौदाबाजार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल के अंतिम दिन गहमा-गहमी दिखी। कई भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बीच नेताओं ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने का दावा किया है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज अंतिम दिन था। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारी भीड़ और गहमा-गहमी देखी गई। जिले के 18 जिला पंचायत क्षेत्रों से भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दलों के समर्थित प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दोनों दलों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

कांग्रेस की ओर से कसडोल विधायक संदीप साहू अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। जबकि भाजपा की ओर से छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता जिला पंचायत बलौदा बाजार पहुंचे। भाजपा नेताओं ने समर्थकों के साथ रैली के रूप में पहुंचकर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी की।

पार्टी पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी - शिवरतन शर्मा

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों द्वारा आज नामांकन दाखिल किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि, पूरे प्रदेश, विशेष रूप से बलौदा बाजार में, पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।हालांकि, कुछ कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर पूर्व भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि, नामांकन दाखिले का अंतिम दिन है और जल्द ही सभी कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर कर ली जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक सभी कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा, और पार्टी पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story