घर में घुसे चोर : पंडवानी गायक पं. कन्हैयालाल पर चाकू से जानलेवा हमला

Lavan, Chhattisgarh News In Hindi, Knife, Pandavani singer artist Pt. Kanhaiyalal Vyas
X
पंडवानी गायक पं. कन्हैयालाल पर चाकू से जानलेवा हमला
कलाकार पं. कन्हैयालाल व्यास 70 वर्ष लवन निवासी के घर में रविवार की रात चोरी के नियत से तीन चोर घुसे थे। हमले से पं. ब्यास के बाएं हाथ की उंगलियों में सात टांके लगे हैं।

लवन। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पंडवानी गायक कलाकार पं. कन्हैयालाल व्यास 70 वर्ष लवन निवासी के घर में रविवार की रात चोरी के नियत से तीन चोर घुसे थे। हमले से पं. ब्यास के बाएं हाथ की उंगलियों में सात टांके लगे हैं। घटना रविवार रात लगभग 1.30 बजे की है। घटना के बाद घायल अवस्था में पं. ब्यास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन ले जाकर उपचार कराया गया।

घटना की रिपोर्ट लवन पुलिस थाना में कर दी गई है। पुलिस चोरों की तलाशी में जुट गई है। घटना के संबंध में आपबीती बात बताते पं. व्यास ने बताया कि रात्रि में उसकी पत्नी लीला देवी को वॉशरूम लगी और वह बाथरूम गई थी, इस बीच तीन नकाब पोस चोरों ने घर में पीछे की सीढ़ी तरफ से कूद कर प्रवेश किया और लाईट को बंद किया। जैसे ही बल्ब बंद हुआ बाथरूम में बैठी उनकी पत्नी ने चिल्लाई की बिजली कैसे बंद हो गई है।

धमतरी में चाकूबाजी, मामूली विवाद में युवक पर चाकू पर हमला कर मार डाला

वहीं 1 फरवरी को धमतरी जिले में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां मामूली विवाद को लेकर दो युवकों ने तीसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला कोतावाली थाना क्षेत्र का है।

इसे भी पढ़ें... चाकूबाजी से थर्राया रायपुर : दो पक्षों में जमकर चले चाकू- छुरी, दो युवक गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 23 वर्षीय शंकर ढीमर पिता ध्रुव ढीमर है। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को शहर के मराठा पारा वार्ड में मामूली विवाद को लेकर दो युवकों ने तीसरे युवक को चाकू मार दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

मृतक चाचा शंकर यादव ने बताया कि, चाकू से वार करने वाले युवक की माता का देहांत कुछ दिनों पहले हुआ था, उसके घर में तीजनहावन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दो युवकों ने मिलकर शंकर ढीमर को पर चाकू मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story