निलंबित पुलिसकर्मी बहाल : थाने में हुए बवाल के बाद टीआई समेत दो आरक्षकों को किया गया था सस्पेंड

police station
X
पलारी थाना के निलंबित पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया गया है।
बलौदाबाजार में निलंबित पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया गया है। मारपीट की घटना के बाद टीआई समेत दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया था। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में निलंबित टीआई और दो आरक्षकों को बहाल कर दिया गया है। पलारी थाने में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद टीआई समेत दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया था। वहीं पुलिस विभाग के कर्मचारियों में भी इस एकतरफा कार्रवाई को लेकर आक्रोश था। जिसके बाद सस्पेंड हुए पुलिसकर्मियों को वापस ड्यूटी में आने के लिए कहा गया।

दरअसल नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा से हुई मारपीट की घटना हुई थी। जिसके बाद थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा समेत दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था। इस एक तरफा कार्रवाई से सरकार की किरकिरी हो रही थी।

ड्यूटी बहाली का आदेश जारी

वहीं पुलिस विभाग के कर्मचारियों में भी इस एकतरफा कार्रवाई को लेकर आक्रोश था। हालांकि इसका अभी आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है। मौखिक आदेश के जरिए पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में वापस आने को कहा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story