विकास परियोजना अधिकारी निलंबित : पोषण आहार में गड़बड़ी की मिली थी शिकायत, महिला एवं बाल विकास विभाग ने की कार्यवाही

mahanadi bhavan
X
महानदी भवन
सुकमा की विकास परियोजना अधिकारी को निलंबित किया गया। पोषण आहार में हुई गड़बड़ी के चलते महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्यवाही की है।

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने कोंटा की विकास परियोजना अधिकारी को निलंबित कर दिया है। पोषण आहार वितरण में गड़बड़ी मिलने पर राज्य शासन ने कोंटा की दीक्षा बैद्य को निलंबित किया है।

order

आबकारी विभाग में तबादले

वहीं आबकारी विभाग में 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी समेत जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें 16 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी समेत 13 जिला आबकारी अधिकारी भी बदले गए हैं। राजधानी रायपुर के उपायुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी को भी हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि, दुकानों में ओवर रेट पर शराब बिक्री और कोचियागिरी को बढ़ावा देने की शिकायत पर उन्हें हटाया गया है। रायपुर के नए उपायुक्त आबकारी होंगे रामकृष्ण मिश्रा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story