लापता युवक की गला रेतकर हत्या : शव को कुएं में लगाया ठिकाना, अज्ञात हत्यारों की तलाश जारी 

Surguja, Chhattisgarh News In Hindi, Kotawali police, Murder Case
X
कुएं में मिली लाश
सरगुजा जिले में लापता एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव को हत्या के बाद कुएं में फेंका गया।

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लापता एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव को हत्या के बाद कुएं में फेंका गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला कोतावाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम मुन्ना राम था। वह ग्राम परसा गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, 17 फरवरी को पंचायत चुनाव के दिन से लापता था। परिजनों और स्थानीय लोगों ने खोजबीन के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

इसे भी पढ़ें... छात्र ने की साथी की हत्या : हेयर स्टाइल पर कमेंट को लेकर विवाद में चाकू से किया सीने पर वार

हत्या में कई लोगों के शामिल होने की आशंका

पुलिस ने शिकायत दर्ज लापता युवक की तलाशी कर रही थी। इसी दौरान लापता युवक की लाश कुएं में मिली। वहीं घटना की शुरुआती जांच में पता चला है कि, हत्या में एक से अधिक लोगों की शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story