सूरजपुर में बदमाशों के हौसलें बुलंद : दो दर्जन लोगों ने ग्रामीणों से की मारपीट, गर्भवती महिला भी हुई घायल 

Surajpur Police, Ravindra Nagar, People, Pregnant woman, Assault
X
गर्भवती महिला के साथ मारपीट बाद महिला थाने पहुंची
सूरजपुर जिले के रविन्द्र नगर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट की वारदात की है। मारपीट के बाद महिला थाने पहुंची।  

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रविन्द्र नगर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। मारपीट के बाद महिला थाने पहुंची। जहां उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण एसपी आफिस पहुंचे। जहां उन्होंने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा और लोगों को बचाया जा रहा है।

दरसअल, 21 तारीख की रात जयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविन्द्र नगर स्थित सरकारी स्कूल भवन में गांव के ही कुछ युवक जन्म दिवस मना रहे थे। जहां वे शराब के नशे में हल्ला और गाली- गलौज कर रहे थे। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो, वे भड़क गए और अपने दोस्तों को भगवानपुर से बुला मारपीट करने लगे। इसी दौरान उन्होंने गर्भवती महिला समेत अन्य महिलाओं के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने गर्भवती महिला के पेट में लात से वार किया, जिसके बाद उन्हें अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस में की शिकायत

इस मारपीट में महिलाओं और युवकों को भी चोटें आई हैं। जहां इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जयनगर थाने में दर्ज कराई है। वहीं दुसरे पक्ष के द्वारा भी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और दोनों ओर से एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीण एसपी आफिस पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है। जहां ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि, जयनगर थाने के कुछ स्टाफ जब बयान ले रहे थे तो बोले कि, 25-30 लोगों के द्वारा जब मारपीट किया गया तो तुम जिंदा कैसे हो।

6 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई FIR- सीएसपी

इस मामले को लेकर सीएसपी ने बताया कि, आवेदिका की रिपोर्ट पर 6 लोगों के विरुद्ध थाने में अपराध दर्ज किया गया है, आगे की जांच जारी है। पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को इतने लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने से मर जाने वाली बात को सीएसपी ने आधार हीन बताया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story